MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार राम के बाद अब शिव की भक्ति में ध्यान लगा रही है. सरकार महाशिवरात्रि (mahashivratri) पर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में पूजा कराएगी. एक मार्च को सभी प्राचीन शिव मंदिर में बड़े आयोजन होंगे. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग (Department of Tourism and Culture) मध्य प्रदेश में कई ऐतिहासिक स्थलों को संवारने में जुटी हुई है.
पर्यटकों के पसंद बने हुए है 65 गांव
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया को बताया की मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जहां जहां से डिमांड आती है वहां पर परीक्षण के लिए टीम भेजी जा रही है. परीक्षण के बाद डीपीआर बनाया जाता है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उसे ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में 65 गांव पर्यटकों की पसंद बने हुए हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर तैयार हो रहे हैं. साथ ही ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल की जा रही है.
100 गांव किए गए है चिन्हित
गौरतलब है कि पर्यटन विभाग ने रूरल टूरिज्म के क्षेत्र में नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत 100 गांव चिन्हित किए गए हैं. जिनमें 65 गांव अब तक तैयार हो गए है. यहां पर्यटक नाइट स्टे भी कर सकते हैं. यहां से आसानी से पर्यटन स्थल तक पहुंच सकते हैं. वही हिजाब विवाद पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि देश संविधान से चलता है. व्यक्तिगत स्वतंत्र घर बाजार और धार्मिक स्थल तक ठीक है. देश आजाद हुआ है जब से कुछ लोग तुष्टिकरण और निजी स्वार्थ की राजनीति करते हैं ये नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-