MP News: गुड़ी पड़वा के मौके पर बिजासन माता मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, नवरात्र में हर दिन होगा विशेष श्रृंगार
चैत्र नवरात्रि व गुड़ी पड़वा के अवसर पर इन्दौर स्थित प्राचीन बिजासन माता मंदिर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. मंदिर में पूरे नवरात्र के दिन विशेष श्रृंगार होगा.
![MP News: गुड़ी पड़वा के मौके पर बिजासन माता मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, नवरात्र में हर दिन होगा विशेष श्रृंगार MP News On the occasion of Gudi Padwa, crowd of devotees gathered in Bijasan Mata temple ann MP News: गुड़ी पड़वा के मौके पर बिजासन माता मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, नवरात्र में हर दिन होगा विशेष श्रृंगार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/5ba5ca32f0a0e7ba91ca104bad403511_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navratri 2022: देशभर में कोरोना महामारी के 02 वर्षों के बाद चैत्र नवरात्रि व गुड़ी पड़वा के अवसर पर इन्दौर स्थित प्राचीन बिजासन माता मंदिर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. पिछले दो सालों से भक्तों को कोविड19 के चलते मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नही थी लेकिन अब सब पाबंदियां हटने के बाद यह त्यौहार आया है. जिसे बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है. मन्दिर के दर्शन करने आई भक्त मोनिका यादव का कहना है कि बचपन से मा बिजासन के दर्शन करने आ रही है. जो भी मनोकामना माँगते है पूरी हो जाती है. वही दूसरे भक्त का कहना है कि हमारी कुल देवी बिजासन माता है जो भी अर्जी लगाते है पूरी हो जाती है.
भक्तों की सुबह से लगी भीड़
वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी अजय गोस्वामी द्वारा बताया गया कि सुबह 5:00 बजे घट स्थापना की गई थी और उसके बाद से ही भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले गए थे तभी से लगातार भक्त दर्शन लाभ ले रहे हैं पिछले 2 वर्षों से महामारी के चलते मंदिर पर कई नियमों के कारण दर्शन का लाभ नही ले पा रहे थे. लेकिन अब इस बार बड़े हर्षोल्लास के साथ अपनी मनोकामना को लेकर मंदिर में माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं और इनके लिए प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. मन्दिर कि यहा विशेषता है कि यह मनोकामना सिद्धपूर्ण मन्दिर है जो मांगा जाता है मिलता है क्या आने वाले श्रद्धालु रक्षा सूत्र बांधकर पत्थरों से अपना घर बना कर जाते हैं और उनकी यह मान्यता है कि उन्हें अपना घर माता रानी के आशीर्वाद से मिल जाता है. यह मन्दिर 1319 में बनाया गया है जिसका पुराणों में भी उल्लेख है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में बंपर निवेश के प्रस्ताव, 30 हजार करोड़ से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने की तैयारी
Bhopal News: 24 दिन की बच्ची का ट्रेन में फेल हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर, मदद के लिए आधी रात दौड़ पड़े लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)