Bhind Crime News: एमपी (MP) के भिंड (Bhind) के गोहद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है. इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश इलाके में दबंगई स्थापित करने के लिये विरोधी गुट से हुए चैलेंज के चलते गांव में हथियारों समेत इकट्ठा हुए थे. इन्होंने पुलिस को देखते ही हमला कर दिया. 


दरअसल गोहद के चिमलनपुरा गांव बदमाशों का अड्डा है. इसी गांव में इकट्ठा हो रहे बदमाशों को पकड़ने गई गोहद थाना पुलिस की टीम पर पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, गोहद का चिमलनपुरा गांव बदमाशों का अड्डा माना जाता है. पुलिस भी यहां जाने से पहले सोचती है. लेकिन कुछ दिनों से इस गांव में लगातार बदमाशों का जमावड़ा हो रहा था. 


बदमाशों को पकड़ने गई थी पुलिस


उन्होंने कहा कि पुलिस को बदमाशों के एक गुट के गांव में इकठ्ठा होने की सूचना मिली थी. दरअसल, यहां बदमाशों के दो गुट हैं. इसमें पहला गुट धारा 307 के आरोपी लाखन सिंह गुर्जर का है. वो फिलहाल फरार चल रहा है. उसका दूसरे गुट रामप्रीत का है. उसका और लाखन सिंह गुर्जर का विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि लाखन सिंह गुर्जर रामप्रीत एक दूसरे के वीरोधी हैं. हमें बदमाशों के एक गुट के गांव में  हथियार लेकर  पहुंचने की सूचना मिली थी. इसिलिए त्योहार के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गांव में पहुंची थी.


एक बदमाश गिरफ्तार


इसी दौरान पुलिस को देखते ही कुछ बदमाश बदमाश एक घर की तरफ भागे. अचानक बदमाशों भागते देख पुलिस ने भी उनका पीछा किया. इसपर तो बदमाशों ने  पुलिस पर अपने अवैध बन्दूकों से फायरिंग कर दी और फरार हो गए. हालांकि इस मुठभेड़ में एक बदमाश मुकेश गुर्जर  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस से आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर की इंगलिश रायफल भी बरामद की है. पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला है कि वो फरार चल रहे आरोपी लाखन सिंह गुर्जर का बड़ा भाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से बंदूक बरामद कर जब्त कर ली है साथ ही उससे पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है. 


गांव में भी तलाशी


वहीं घटना के बाद पुलिस ने गांव में भी सर्चिंग करते हुए तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को एक घर से एक रिवाल्वर और दो कारतूसों के खीली पट्टे मिले. हालांकि जांच में रिवॉल्वर खराब पाया गया. साथ ही कुछ कारतूस के खोके जब्त किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं आरोपी मुकेश गुर्जर के ऊपर पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोप में आईपीसी की धारा 307 ओर शासकीय काम में बाधा पहुंचाने समेत सहित अन्य धराओ में मामला दर्ज किया गया है. 


Holi 2023: सीहोर में अब महादेव की होली की धूम, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की अपील पर शुरू हुई