Pandit Pradeep Mishra News: सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम आश्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में एक और श्रद्धालु की मौत हो गई. तीन दिन में तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया. गुजरात से कथा सुनने आई महिला ने सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दम तोड़ दिया.
उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह कथा 3 मार्च तक जारी रहने वाली है. यानी आज कथा का समापन हो जाएगा. इस कथा में शामिल होने के लिए देश भर के लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुबरेश्वर धाम पहुंचे हैं. शनिवार और रविवार को यहां दो श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी. सोमवार को भी गुजरात से आई मंजू भाई नामक वृद्ध महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. महिला को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आश्रम प्रबंधन का कहना है कि प्रतिदिन कथा में 10 लाख श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
कथा के कारण देवास-भोपाल हाईवे बंद
सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि कुबरेश्वर धाम में हो रही कथा की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए 4 मार्च की सुबह 6:00 बजे तक देवास-भोपाल हाईवे पर परिवर्तित मार्ग से यातायात का आवागमन हो रहा है. उन्होंने बताया कि कुबरेश्वर धाम में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यहां पर खोया पाया केंद्र सहित कई सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए जुटाई गई है.
रविवार को जबलपुर के श्रद्धालु ने तोड़ा था दम
कुबरेश्वर धाम में कथा सुनाने आए जबलपुर के श्रद्धालु राहुल की रविवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद राहुल को अस्पताल ले जाएगा जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. अब इस मामले में एक और मौत सामने आ गई है.
इसे भी पढ़ें: MP: शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का किडनैप, दूल्हे पर भी किया हमला, पुलिस ने क्या बताया?