Indore News: टमाटर के बाद अब रूला रहा प्याज, इंदौर में प्याज के भाव सुन कर उड़ जाएंगे होश
Onion Price Hike: इंदौर की निरंजनपुर मंडी में अलसुबह सब्जी खरीदने वालों की खासी भीड़ थी. लोग यहां आए थे सब्जी लेने लेकिन प्याज का भाव सुनकर सब एक दूसरे का मुंह ताकते रह गए.
![Indore News: टमाटर के बाद अब रूला रहा प्याज, इंदौर में प्याज के भाव सुन कर उड़ जाएंगे होश mp news Onion is crying after tomato, onion is being sold at this price in Indore in mp ann Indore News: टमाटर के बाद अब रूला रहा प्याज, इंदौर में प्याज के भाव सुन कर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/1b7afb7f6b49c9e745b3431eeb058f1e1692527138027685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Onion Price Hike: इंदौर की निरंजनपुर मंडी मेें अलसुबह सब्जी खरीदने वालों की खासी भीड़ थी. लोग यहां आए थे सब्जी लेने लेकिन प्याज का भाव सुनकर सब एक दूसरे का मुंह तकते रहे. दरअसल टमाटर के बाद प्याज ने लोगों को रूलाने का काम शुरू कर दिया हैं. जो प्याज दस से 15 रूपये किलो तक बिकता था वो प्याज अब तीस रूपये तक जा पहुंचा है.
देश में महंगाई का मीटर नीचे उतरने का नाम नही ले रहा है. टमाटर ने लोगों को करीब तीन महीने लाल करके रखा. अब टमाटर खुदरा बाजार में 20 से 30 रूपये तक आ गया है. लेकिन इसी बीच प्याज के भाव आसमान चढ़ने लगे हैं. इंदौर की निरंजनपुरमंडी में भी इसका असर दिखने लगा है जहां प्याज मंहगी हो चली हैं. यहां थोक व्यापारियों ने बताया कि प्याज आगे से ही महंगी आ रही है इसलिए उन्हें भी उंचे दामों पर प्याज बेचना पड़ रही है.
इधर छोटे व्यापारियों का भी बुरा हाल है. छोटे व्यापारी प्याज खरीदने आ तो रहे हैं लेकिन वे महंगी प्याज देखकर कम ही खरीद रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें प्याज इसलिए महंगी मिल रही है कि ज्यादातर प्याज का स्टॉक कर लिया गया है. ऐसे में अब मंडी में धीरे धीरे प्याज आ रही है.
महिलाओं को फिर बिगड़ा बजट
इधर मंडी में आई एक महिला ने बताया कि पहले टमाटर अब प्याज महंगा हो चुका है. ऐसे में अब उन्होनें महंगी सब्जी करने का मन बना लिया है तो महंगा कम लगता है. वही व्यापारी भी महंगाई से परेशान नजर आते हैं.
इंदौर की निरंजनपुर मंडी पूर्वी इंदौर की बड़ी मंडी है जहां टनों से प्याज बिकता है. लेकिन अभी खरीदारी में मंदी देखने को मिल रही है. प्याज कीमतों ने भी सरकार की सिरदर्दी बढ़ा रखी है. जिसे देखते हुए सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दिया जिससे घरेलू मार्केट में सप्लाई बढ़ाई जा सके और कीमतों में उछाल आने से रोका जा सके. हालांकि सरकार के इस फैसले का किसान विरोध भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)