MP Crime News: मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. आरोपी सब्जी की आड़ में खेती कर रहे थे. पुलिस ने तीन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर 88 किलो अफीम का पौधा जब्त किया है. दो फरार किसानों की तलाश की जा रही है. एक किसान पुलिस की गिरफ्त में आया है. मामला विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पडखुरी गांव का है.


पुलिस कप्तान सुनील जैन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी. मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि होने पर मंगलवार को पुलिस टीम ने बगियानुमा खेतों में धावा बोल दिया. बगियानुमा खेतों में अफीम के पौधे लहलहाते मिले. पुलिस ने पौधों को जब्त कर सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा.


अफीम की खेती का पर्दाफाश


मंगलवार को विजयराघवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधे उखड़वाए और जब्ती बनाई. अफीम की खेती को लोगों की नजर से दूर रखने के लिए किसानों ने बगियानुमा खेतों पर पर्दा लगा रखा था. पुलिस टीम ने पडखुरी निवासी मराबी उर्फ रमेश पटेल के बगियानुमा खेतों में दबिश दी थी. किसान घर के पीछे बगियानुमा खेतों में अफीम की खेती करते हुए मिला. पुलिस ने मौके से रमेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया.


1 किसान गिरफ्तार, दो फरार


दो अन्य किसान भीरेंद्र पटेल और लालजी पटेल के बगियानुमा खेतों में भी अफीम के पौधे लगे मिले. सबसे अधिक अफीम के पौधे लालजी की बगिया में ही लगे हुए थे. भीरेंद्र और लालजी पुलिस टीम को देखकर फरार हो गए. तीनों किसानों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. फरार दोनों किसानों की तलाश जारी है. बताया जाता है कि अफीम के सभी पौधों में फल भी आ गए थे. बस दूध निकालने के लिए चीरा लगाना बाकी रह गया था.


Murder Mystery: फरियादी क्लीनर ही निकला ट्रक ड्राइवर की हत्या का आरोपी, इस तरह रची थी कत्ल की कहानी