MP Weather Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चार संभागों में भारी बारिश (Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों को बारिश के मद्देनजर अलर्ट (Alert) रहने को कहा गया है. अभी तक प्रदेश के विदिशा (Vidisha), भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore), देवास (Dewas), हरदा (Harda), खंडवा (Khandwa), बैतूल (Betul) और (Chhindwara) छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Rain) हुई है.


मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश के जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन संभाग के जिलों में अति भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा सागर, दमोह और उमरिया जिले यलो अलर्ट पर हैं. यहां पर भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. कुछ जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना बनी हुई है. इनमें ग्वालियर, चंबल, दमोह, उमरिया, डिंडोरी आदि शामिल हैं. 


आठ जिलों में ऐसी हुई बारिश


मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक आठ जिलों में से कुछ में सामान्य से दोगुना बारिश हुई है. इनमें हरदा में 114 फीसदी, भोपाल में 92, छिंदवाड़ा में 89, बैतूल में 86, खंडवा में 93, देवास में 79, सीहोर में 64 और विदिशा में 65 फीसदी से अधिक बारिश हुई है.


यह भी पढ़ें- Bhopal Rains: कई जिलों में 36 घंटे से 'तांडव' मचाए हुए है बारिश, बाढ़ आने और जलभराव हो तो इन नंबर पर करें संपर्क


इन जिलों में हुई सामान्य बारिश


प्रदेश के जिन जिलों में सामान्य बारिश हुई है उनमें मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम और धार जिले शामिल है. इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, उमरिया, डिंडोरी, सिंगरौली, कटनी और दतिया में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. 


इन इलाकों पर शासन-प्रशासन की नजर


प्रदेश में भारी बारिश वाले आठ जिलों के अलावा ग्वालियर, श्योपुर, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, बड़वानी, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, सिवनी आदि जिलों पर भी सरकार की नजर है. यहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है. हालांकि, यहां स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है लेकिन और ज्यादा बारिश होती है तो बाढ़ नियंत्रण के व्यापक इंतजाम करने पड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: इंदौर में 8 घंटे की लगातार बारिश से बिगड़े हालात, कागज के नाव की तरह पानी में बह गई कार