Madhya Pradesh News: राम राजा सरकार की नगरी ओरछा (Orchha) में शराब की खुली दुकान को देखकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने कहा कि राम राजा की नगरी में यह शराब की दुकान मेरी राम भक्ति को चुनौती दे रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने उमा भारती के इस बयान पर तंज कसा है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने उमा भारती के ट्वीट पर लिखा कि उमा भारती शराबबंदी पर लगातार आपके बदलते बयान के बाद अब किसी को भी आपकी घोषणा पर कोई भरोसा नहीं है.


ट्वीट कर जताई नाराजगी
14 जून को आपने ओरक्षा की इसी दुकान पर गोबर फेंका था. राम राजा के शहर में एक शराब की दुकान आपकी रामभक्ति को चुनौती दे रही है. वो भी आपकी ही सरकार में गौरतलब है कि एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती भाईदूज के मौके पर धार्मिक नगरी ओरक्षा पहुंची. जहां एंट्री पाइंट पर शराब की दुकान देखकर नाराज हो गई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं ओरछा में थी. राम राजा सरकार के दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया लेकिन ओरक्षा के मंदिर आते जाते ठीक ओरक्षा के मुहाने पर देशी विदेशी शराब की दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है. 


विरोध के बावजूद मिला लाइसेंस
जनता और हमारे सभी संगठनों के विरोध के बावजूद इस दुकान को लाइसेंस मिला. मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया और यह कोर्ट से स्टे लेकर आए. उन्होंने लिखा कि आज मुझे अयोध्या बहुत याद आई लोकसभा की दो सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केन्द्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की. अयोध्या राम मंदिर मामले के बाद यह शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्य प्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है.


सरकार की परेशानी बढ़ा रही उमा
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार शराब बंदी के मामले में सरकार की परेशानी बनती जा रही हैं. राजधानी भोपाल में भी 13 मार्च को उमा भारती ने एक शराब की दुकान में पत्थर दे मारा था और बोतलें फोड़ दी थी. यह पत्थर उमा भारती ने भेल क्षेत्र के बरखेडा पहुंचने के बाद आजाद नगर में स्थित शराब की दुकान मारा था. शराब बंदी को लेकर उमा भारती के लगातार नाराजगी के बाद बीते दिनों से प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है.




इसे भी पढ़ें:


MP: BJP जिलाध्यक्षों के FB पर एक लाख और ट्विटर पर 10 हजार फॉलोअर्स जरूरी, नहीं तो होगी पद से छुट्टी