Indore News: इंदौर पुलिस द्वारा पिछले कई महिनों से मादक पदार्थों (Drugs) के तस्करों की लगातार धरपकड़ की जा रही है लेकिन इंदौर में अभी भी ड्रग्स तस्कर सक्रिय हैं. इसी कड़ी में आज एक युवक की नशीला पदार्थ का सेवन करने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले में द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.


ड्रग्स को लेकर हुआ था घरवालों से झगड़ा


जानकारी के अनुसार इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक युवक का नाम सार्थक जायसवाल था जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और गुजरात की किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता था. छुट्टी होने के का कारण वह पिछले दिनों अपने परिजनों के पास इंदौर आया था. सार्थक नशा करने का आदी था. नशा करने की बात को लेकर उसका उसके परिजनों से विवाद भी हुआ था जिसके कारण वह घर अपना घर छोड़कर अपने एक मित्र के पास रहने चला गया था. दोस्त के घर पर रात को सोते हुए उसने नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगा लिया. इससे पहले उसने ड्रग्स का नशा भी किया था. जब सुबह हुई तो सार्थक उठा ही नहीं. इस पूरे मामले की सूचना उसके दोस्त ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सार्थक की बॉडी ओ इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं, द्वारकापुरी थाना प्रभारी अलका उपाध्याय ने बताया कि इस पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही यह बताया जा रहा है कि युवक सार्थक नशा करने का आदी था और हो सकता है कि उसने रात को सोते समय नशे की ओवरडोज ले ली हो, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें:


MP News: तेल की कीमतों को लेकर परेशान हैं पेट्रोल पंप संचालक, उठा रहे यह कदम