MP News: अब बेटियों की शादी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, कन्या विवाह योजना को लेकर आई ये बड़ी खबर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा. बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा.
![MP News: अब बेटियों की शादी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, कन्या विवाह योजना को लेकर आई ये बड़ी खबर MP News Pachmarhi CM Shivraj Singh Chouhan said CM Kanyadan Yojna now Rs 55 thousand given to daughters MP News: अब बेटियों की शादी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, कन्या विवाह योजना को लेकर आई ये बड़ी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/5736c07bdf5f8b52a08fb192ecf35e1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (CM Kanyadan Yojna) में अब बेटियों को 51 हजार रुपये के स्थान पर 55 हजार रुपए दिए जाएंगें. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पचमढ़ी में चल रही चिंतन बैठक के दूसरे दिन कही. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा. योजना के अंतर्गत बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा. यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी.
इन मंत्रियों को सौंपा गया दायित्व
मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना-दो के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री ऊषा ठाकुर, मीना सिंह तथा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल से फिर से शुरू होगी. उन्होंने पचमढ़ी में चिंतन बैठक के दूसरे दिन मीडिया से विचार साझा किया.
MP News: NDPS मामले में अदालत ने युवक को सुनाई सात साल की सजा तो पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
लडली लक्ष्मी योजना पर क्या कहा
हिल स्टेशन पर चल रही दो दिवसीय चिंतन शिविर में सीएम ने कहा कि, प्रदेश में करीब 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ बेटियों को मिलता है. इन बेटियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना को नई ऊंचाइयां दी जाएंगी. हमारी बेटियां अनेक क्षेत्रों में लीड कर रही हैं. आगामी 2 से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए जिलों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. हमारी लाड़ली लक्ष्मी पायलट, डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगी. इनके लिए उच्च शिक्षा की फीस का प्रबंध राज्य सरकार करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)