MP News: गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा? अमेरिका से नौकरी छोड़ भारत लौटीं पैड वुमन ने CM शिवराज को दिखाया आइना
Narsinghpur News: नरसिंहपुर के गांव में सड़कों की बदहाली पर मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा ने शिवराज सरकार को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने सड़कों से गुजरते वक्त लोगों की परेशानी भी बयां की है.
![MP News: गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा? अमेरिका से नौकरी छोड़ भारत लौटीं पैड वुमन ने CM शिवराज को दिखाया आइना MP News Pad woman Maya Vishwakarma returned from America taunted CM Shivraj Singh Chouhan regarding roads MP News: गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा? अमेरिका से नौकरी छोड़ भारत लौटीं पैड वुमन ने CM शिवराज को दिखाया आइना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/b32909626b895dbe482718c2fac380361691058369304304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनता से जुड़े मुद्दे उठने लगे हैं. जनता से संपर्क कर रहे जनप्रतिनिधियों को लोग अपने-अपने इलाके का हाल बता रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी जनमानस के मुद्दों को उठाया जा रहा है. इस बीच अमेरिका से अपनी नौकरी छोड़ भारत लौटीं और पैड वुमन के नाम से मशहूर माया विश्वकर्मा ने मध्य प्रदेश में सड़कों की खराब हालत से सीएम शिवराज को सोशल मीडिया के जरिए अवगत कराने का प्रयास किया है.
'बच्चों को स्कूल जाने में होती है परेशानी'
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर माया विश्वकर्मा ने कहा कि सड़क मेहरागांव को नरसिंह जिला मुख्यालय को जोड़ती है. उनका कहना है कि गांव में लोगों को अस्पताल जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है और बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है. स्कूल की बस को भी तिरछी होकर जाना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर गर्भवती महिलाओं को भी इसी रास्ते ले जाना पड़ता है. 12 किलोमीटर की सड़क है जिसमें गड्डे हैं. बारीश के कारण गड्डों का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है.
'जान पर खेल कर निकलते हैं लोग'
माया ने ट्वीट कर कहा, "अमेरिका से वापस आने के बाद हमारे गांव की सड़कों ने ऐसा स्वागत किया. रोज इस सड़क से तीन गांव वाले अपनी जान पर खेल कर निकलते हैं. यहीं से स्कूल की बस भी निकलती है. एम्बुलेंस तो आता ही नहीं है." उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका से बेहतर है मध्य प्रदेश की सड़कें.
आरसीसी की सड़क बनाने की मांग
बता दें कि माया विश्वकर्मा मेहरागांव की सरपंच हैं. उनका कहना है कि इस मामले को लेकर लोग कई नेताओं और अधिकारियों से मिल चुके हैं. माया का कहना है कि खनन के भारी डंपर इस रोड की खराबी के लिए जिम्मेदार हैं और अगर डंपर नहीं रुक सकते तो आरसीसी की रोड बननी चाहिए.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)