MP Panchayat Chunav: नामांकन दाखिल करने गए उम्मीदवार का आरोप- असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर ने फाड़ा पर्चा
Sehore News: पंच के लिए नामांकन दाखिल कराने गए शख्स ने पर्चा फाड़े जाने की शिकायत सीहोर के तहसीलदार से की.
![MP Panchayat Chunav: नामांकन दाखिल करने गए उम्मीदवार का आरोप- असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर ने फाड़ा पर्चा MP News Panchayat Chunav Assistant Returning Officer allegedly tears nomination form in Sehore ANN MP Panchayat Chunav: नामांकन दाखिल करने गए उम्मीदवार का आरोप- असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर ने फाड़ा पर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/d5f30acb3d3fab9080c6c05000d06597_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Panchayat Elections 2022: मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है, जिसके अंतर्गत कल (6 जून) का दिन नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिवस रहा. सीहोर जिले में भी पंचायत के अंतर्गत विभिन्न पदों को लेकर भारी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए लेकिन जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरिया छीतू में रहने वाले एक उम्मीदवार महबूब ने चौकाने वाला आरोप लगाया. महबूब ने असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पर नामांकन फार्म फाड़ने का आरोप लगाया और इस संबंध में सीहोर तहसीलदार से शिकायत भी की.
महबूब ने मीडिया को बताया कि जब वह पंच के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए सीहोर जनपद पहुंचा तो उसने अपने फार्म को अधिकारियों से चेक करवाया. उसने बताया कि वह किसी कारणवश टोकन नहीं ले पाया था. महबूब ने आगे कहा कि रात के समय में नामांकन फार्म जमा करने के लिए पहुंचा तो कार्यालय में मौजूद एआरओ द्वारा पहले तो फार्म जमा करने से मना कर दिया गया और फिर फार्म फाड़ कर फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें- Indore News: स्पेशल ब्रांच के जवान ने युवती से की अश्लील चैट, हकीकत सामने आई तो पैरों तले खिसकी जमीन
तहसीलदार को शिकायत में कही यह बात
महबूब ने मामले की शिकायत सीहोर के तहसीलदार नरेंद्र यादव की. महबूब ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके द्वारा सभी प्रकार के टैक्स और नोड्यूज सम्पन्न करा लिए गए थे जिसके चलते उसकी पूंजी समाप्त हो गई और टोकन पहले प्राप्त नहीं कर सका लेकिन अधिकारी ने उसके साथ अन्याय किया.
यह भी पढ़ें- Indore News: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया पिकनिक, असदुद्दीन ओवैसी पर लगाया यह आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)