Watch: पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म की बताई ये पहचान, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
MP News: पंडित मिश्रा से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर चुके हैं. वहीं अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म की पहचान बनाई है.
Pradip Mishra News: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राह पर ही अब सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा भी चल पड़े हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा भी अब व्यास पीठ से सनातन पर प्रवचन देने से नहीं चूक रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ से ही श्रद्धालुओं को सनातन होने की पहचान बता रहे हैं.
सनातन धर्म की बताई ये पहचान
वायरल वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा कहते नजर आ रहे हैं कि सनातन की कैसे पहचान करें. उन्होंने बताया, सनातन धर्म की निशानी कैसे पहचानी जा सकती है तो हमने उनको एक ही बात कही. घर के एक बच्चे को भगवान के नहलाने का जल बर्तन में दे दो और उससे जल को कहीं डालकर आने को कह दो. सनातन धर्म की पहचान होती है कि बच्चा भगवान को नहलाने वाले जल को सीधे जाकर तुलसी के क्यारे में डाल देता है. वहीं दूसरी और कपड़े धोने के पानी को उस बच्चे को बर्तन में डालकर दे दो और कह दो कि जा इसके डालकर आ, वह बच्चा सीधे उस पानी को सड़क पर फेंकेगा, इससे सनातन धर्म की पहचान हो जाएगी.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातनी की बताई अनूठी पहचान सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल घर के बच्चे से होती है सनातन होने की पहचान @ABPNews @brajeshabpnews @abplive pic.twitter.com/SokVsKY1b9
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) March 15, 2023
हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर अड़े धीरेंद्र शास्त्री
इधर छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत के हिन्दुओं से अर्जी भी लगाई. शास्त्री ने दावा किया है सनातन धर्म एक अरब 98 करोड़ 56 लाख 58 हजार 110 साल पुराना है.
संविधान को बदलने की कही बात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब तक भारत के संविधान में 125 बार संशोधन हो चुके हैं. संविधान में एक बार और संशोधन होगा और इस बार 126वीं संशोधन भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए होगा. उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हम अपने भगवान हनुमान से अर्जी लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें