Ratlam News: बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन पहले ही पहुंच गई रतलाम, यात्रियों ने जो किया उसे देखकर लोगों ने कहा- वाह क्या बात है
MP News : बांद्रा से हरिद्वार जा रही ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही रतलाम स्टेशन पहुंच गई. वहां इस ट्रेन का 10 मिनट का स्टापेज है. इस तरह ट्रेन का वहां आधे घंटे का स्टॉपेज हो गया था.
रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में रेल यात्रियों के ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेल यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट तक गरबा कर समा बांध दिया. यह गरबा देख कर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री भी झूम उठे.
समय से पहले ही आ गई थी ट्रेन
आमतौर पर ट्रेन के देरी से प्लेटफार्म पर पहुंचने की समाचार कई बार सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन कुछ मर्तबा ट्रेन जल्दी भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाती है. ऐसा ही एक मामला पश्चिम रेलवे के रतलाम स्टेशन पर देखने को मिला. बांद्रा से हरिद्वार जा रही ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई. रतलाम रेलवे स्टेशन पर इस एक्सप्रेस ट्रेन का 10 मिनट का स्टापेज है. इस प्रकार ट्रेन का आधे घंटे का स्टॉपेज रतलाम स्टेशन पर हो गया.
गुजरात के थे डांस करने वाले पैसेंजर
इस बात की जानकारी जब एसी कोच में बैठे गुजरात के कुछ यात्रियों को हुई तो वे एक के बाद एक प्लेटफार्म पर उतर गए. प्लेटफार्म पर अचानक भीड़ होती देख जीआरपी और आरपीएफ के पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए. इस दौरान यात्रियों ने गरबा शुरू कर दिया. उन्होंने जमकर ठुमके लगाए. सबसे रोचक बात यह है कि गरबा करने वालों में युवा के साथ-साथ बुजुर्ग भी शामिल हुए. बताया जाता है कि यात्रियों का जत्था धार्मिक यात्रा पर निकला था. इस दौरान ट्रेन आधा घंटा स्टॉपेज होने की जानकारी यात्रियों को लगी तो उन्होंने समय व्यतीत करने के लिए गरबा शुरू कर दिया.
इनमें एक रेलयात्री प्रियांशी ने बताया कि रात के 10 बजे का यह वाकया है. रेलयात्री ने यह भी बताया कि गरबा करने से शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है और रात्रि में नींद अच्छी आती है. इसी वजह से रेल यात्री अचानक गरबे की मुद्रा में आ गए.
मजामा!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 26, 2022
Happy Journey 🚉 pic.twitter.com/ehsBQs65HW
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मजामा.
यह भी पढ़ें