Indian Railway News: लंबी दूरी की ट्रेनों में अब जनरल टिकट पर भी कर सकेंगे सफर, रेलवे ने बहाल की सेवा, यहां पढ़ें डिटेल
Jabalpur News: रेलवे ने कोरोना काल में जनरल कोच में बिना आरक्षण सफर करने की सुविधा बंद कर दी थी, जिससे लोगों को जनरल कोच के लिए भी आरक्षित टिकट पर सफर करना पड़ता था. अब यह सुविधा फिर शुरू होगी.
Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों को अब लंबी दूरी की ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन 27 से 30 जून के बीच सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. मुंबई-हावड़ा मेल, एलटीटी-पटना, पटना-पुणे और संघमित्र एक्सप्रेस में जनरल टिकट मिलेगी. यहां बता दें कि रेलवे ने अभी तक कुछ ट्रेनों में यह सुविधा दी थी, लेकिन 27 जून से न सिर्फ कम दूरी, बल्कि लंबी दूरी की ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा शुरू हो जाएगी.
कोरोना काल में बंद कर दी थी सुविधा
रेलवे ने कोरोना काल में जनरल कोच में बिना आरक्षण सफर करने की सुविधा बंद कर दी थी.इससे लोगों को जनरल कोच के लिए भी आरक्षित टिकट पर सफर करना पड़ता था. ट्रेन में चार माह का आरक्षण होता है, इस वजह से कई ट्रेनों में जनरल कोच में पहले से आरक्षित टिकिट वाले यात्रियों की यात्रा मियाद 27 जून से खत्म हो रही है. इसके बाद सभी ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर किया जा सकता है.
काउंटर पर मिलेगी टिकट
रेलवे की अधिकारिक जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल से रवाना होने वाली सभी 30 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा दी गई थी, लेकिन जबलपुर या मंडल की सीमा से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में यह सुविधा नहीं थी. इससे न सिर्फ जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले परेशान थे, बल्कि नियमित सफर करने वालों को भी परेशानी हो रही थी. यात्रियों को काउंटर से अब सभी ट्रेनों की जनरल टिकट मिलेगी. अभी तक यात्रियों को यह शिकायत थी कि ट्रेन आने से कुछ घंटे पहले जनरल टिकट काउंटर बंद कर दिए जाते हैं, ताकि जिन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा नहीं है, उनमें यात्री अनावश्यक न सवार हों. अब यात्रियों को इससे भी राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार, मुंबई-हावड़ा मेल, एलटीटी-पटना, पटना-पुणे और संघमित्र एक्सप्रेस में जनरल टिकट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: