Pathan Controversy: गृहमंत्री के अल्टीमेटम के बाद फिल्म 'पठान' से कटेंगे कुछ सीन, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को दिए बदलाव के सुझाव
MP News: अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के विरोध के बाद सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जताया गए विरोध के बाद अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान में अब बदलाव हो सकता है. सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने गुरुवार को फिल्म मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं . सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया. बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं इस पर फैसला किया जाएगा.
25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
बता दें कि शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को देश भर में 25 जनवरी को रिलीज होना है. हालांकि, फिल्म में दर्शाए गए कुछ सीन्स की वजह से मध्य प्रदेश में इसका जमकर विरोध हो रहा है. विरोध के बाद गुरुवार को सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया. इधर सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन के इस निर्णय को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सराहनीय प्रयास बताया है.
दीपिका की भगवा बिकनी पर विवाद
पठान के गाने 'बेशर्म रंग' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा बिकनी में दिखाई दीं. इसी पर विवाद शुरू हो गया. इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई थी. गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं इस पर फैसला किया जाएगा.