Ujjain News: आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पटवारी, लोकायुक्त पुलिस से किसान ने की थी यह शिकायत
MP News: पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी ने किसान पूरनलाल से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. दो हजार रुपये पटवारी ले चुका था, रिश्वत की बकाया रकम लेने पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया.
Ujjain Patwari Bribery Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के ग्राम निपानिया गोयल में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) ने छापा मारकर एक पटवारी को किसान से रिश्वत लेने आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. कहा जा रहा है कि आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया.
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी ने क्या बताया
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि निपानिया गोयल के किसान पूरन लाल ने 2 बीघा जमीन के सीमांकन के लिए तहसील में आवेदन दिया था. सीमांकन की जिम्मेदारी हल्का पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी को दी गई थी. पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी ने किसान पूरनलाल से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. किसान दो हजार रुपये पटवारी को दे चुका था. किसान मंगलवार को आठ हजार रुपये रिश्वत की बकाया रकम लेकर पहुंचा तो पटवारी अजीमुद्दीन को थोड़ा शक हुआ.
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने आगे बताया कि अजीमुद्दीन ने रिश्वत की रकम लेने के बाद लोकायुक्त पुलिस को देखकर नोट अपने ही घर में लुटा दिए. लोकायुक्त पुलिस ने सभी नोट जब्त कर लिए. इसके बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में अजीमुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि अजीमुद्दीन ने भागने की कोशिश भी की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें- Ujjain News: इस मशीन से गाड़ियों का ई चालान करेगी और भ्रष्टाचार रोकेगी उज्जैन पुलिस, ये जानकारियां देगी मशीन
भ्रष्टाचार दस के मामलों में चार पटवारी पकड़े गए
राजस्व विभाग में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार दस के मामले दर्ज किए हैं, इनमें से चार आरोपी पटवारी हैं. लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पटवारियों द्वारा सीमांकन, बटवारा, पावती और अन्य शासकीय कार्य के लिए लोगों से रिश्वत मांगी जाती है. इसकी शिकायत जब लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंचती है तो नियमानुसार कार्रवाई होती है. मंगलवार को भी पटवारी को पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- बैंक से सवा करोड़ के घोटाले के आरोप में पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा गिरफ्तार, ये है पूरा मामला