Patwari Suspended: सिंगरौली जिले के बरगवां डगा हल्का में पदस्थापित पटवारी श्यामाचरण दुबे को निलंबित करने का फरमान सुनाया गया है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की छापेमार कार्रवाई में पटवारी काली कमाई का कुबेर निकला था. 5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति का खुलासा होने के बाद राजस्व विभाग ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. श्यामाचरण दुबे पिता की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी हासिल की थी.


20 वर्षों में अकूत संपत्ति बटोरने का मामला


नौकरी के 20 वषों में भ्रष्टाचार और रिश्वत से करोड़ों की दौलत कमाया. दो दिन पहले शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की 20 सदस्यीय टीम ने आवास पर छापेमार कार्यवाही की थी. पटवारी के घर 10 घंटे तक चली ईओडब्ल्यू की रेड में काली कमाई का खुलासा. ईओडब्ल्यू ने अर्जित आय से कई गुना बेनामी सम्पत्ति का आंकलन किया. पटवारी पर इससे पहले भी धोखाधड़ी के 3 मामले दर्ज हैं और अब ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ गया. ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधनियम के अंतर्गत IPC की धारा 13(1)B, 13(2) में अपराध दर्ज किया.


Shajapur News: शाजापुर में बोले चंद्रशेखर आजाद- 'लोगों को हिंदू-मुस्लिम में उलझा रही है सरकार'


EOW की रेड के बाद पटवारी हुआ निलंबित


आरोप है कि नौकरी के दौरान कई इलाकों में जमीन खरीद कर मकान बनवा लिया है. काली कमाई का पर्दाफाश होने के बाद देवसर एसडीएम आकाश सिंह ने कहा कि पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. पटवारी श्यामाचरण दुबे पर कार्य में लापरवाही और भी कई गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा कि जांच कराकर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल पटवारी श्यामाचरण दुबे पर  अब विभाग भी शिकंजा करने की तैयारी में है. निलंबन की कार्यवाही के बाद अन्य भ्रष्ट और रिश्वतखोर पटवारी दहशत में हैं.


Barwani News: बड़वानी में दुनिया की सबसे छोटी लड़की मिलने का दावा, 17 साल की उम्र में सिर्फ डेढ़ फीट है कद