MP News: अब पेंशनर्स बने शिवराज सरकार के लिए सिर दर्द, पुरानी पेंशन बहाली और DA बढ़ाने की मांग पर दी चेतावनी
कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर्स ने शिवराज सरकार का सिर दर्द बढ़ा दिया है. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग के साथ महंगाई भत्ते में इजाफे की भी मांग कर दी है.
Old Pension Scheme: शिवराज सरकार को चुनौती देते हुए पेंशनर जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं. पेंशनर पुरानी पेंशन योजना लागू करने और महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सरकार के खिलाफ वोटिंग का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है. उज्जैन के कोठी मार्ग पर धरना दे रहे सभी विभागों के पेंशनर एक ही मांग उठा रहे हैं. उनका कहना है कि शिवराज सरकार को पुरानी पेंशन लागू करना चाहिए.
पेंशनर की सरकार को चेतावनी
पुरानी पेंशन के जरिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों को जीवन के अंतिम पड़ाव में काफी मदद मिलती है. नई पेंशन योजना से कर्मचारियों को काफी नुकसान है. कर्मचारी नेता अरविंद चंदेल के मुताबिक सरकार ने अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सरकार की ओर ध्यान नहीं देंगे. ऐसी स्थिति में शिवराज सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. कर्मचारी नेता के मुताबिक मध्यप्रदेश में साढ़े चार लाख पेंशनर और उनके परिजन निवास करते हैं. ऐसी स्थिति में पेंशनर की जायज मांगों पर सरकार को तुरंत विचार करना चाहिए. पेंशनर लंबे समय से मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
Seoni: सिवनी में नेशनल हाईवे पर मृत पड़ा मिला बाघ, वन विभाग की ओर से जताई गई ये आशंका
महंगाई भत्ते की भी मांग जारी
कर्मचारी नेता प्रवीण सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भरपूर महंगाई भत्ता दे रही है, जबकि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार महंगाई भत्ते में भी कमी कर रही है. कर्मचारियों की ओर से 31 फीसद महंगाई भत्ते की मांग की गई है. मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारी नेता अरविंद चंदेल ने बताया कि शासकीय सेवाओं में कर्मचारी पूरा जीवन खपा देता है. उसे सरकार की आवश्यकता होती है तो सरकार उसकी आशाओं पर खरा नहीं उतरती. पेंशनर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान कई पेंशनर परलोक सिधार गए. ऐसी स्थिति में भी सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं होना दुखद विषय है.
Jabalpur Weather Forecast: सावधान! जबलपुर में जलाएगी गर्मी और चलने वाली है 'लू', तापमान 41 तक पहुंचा