Indore Crime News: इन्दौर के महू में कोतवाली चौराहे से जा रही एक युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को जनता ने रंगे हाथों पकड़ा और बीच बाजार में ही दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर लोगों को डराने लगा और वहां से भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे घेराबंदी कर फिर रहवासियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.


मोबाइल चोरी कर भाग रहा था बदमाश
देश मे महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओ को सामाजिक संगठनों द्वारा महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो महिलाओं के साथ कई तरह की घटनाओं को कारित हुए दिखाई दे रहे है. ऐसे ही एक मामला सामने आया है. इन्दौर से सटे महू का जहा पर कोतवाली चौराहे से एक युवती सोमवार रात पैदल अपने घर जा रही थी तभी अचानक दो बाइक सवार पीछे से आते है और युवती से झपट्टा मार मोबाईल लूट कर भागने की कोशिश करते है. 


युवती द्वारा शोर मचाते ही वही मौजूद भीड़ ने दोनों बाईक सवार को रोका तो वैसे ही एक बदमाश ने देशी कट्टा निकालकर डराने की कोशिश की लेकिन जमा भीड़ ने दोनों को घेर कर जमकर पिटाई कर दी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची ओर दोनो बदमाशो से बाईक ओर देशी कट्टा बरामद कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है. जहा उनसे पूछताछ जारी है.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
फ़िलहाल आम जनता द्वारा आरोपी लूट करने में असफ़ल तो हुए ही ओर पुलिस की गिरफ्त में भी है. पर सवाल ये उठता है कि भरे बाजार में युवती से कोई बदमाश देशी कट्टा रख मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता है. उससे पूलिस प्रशाशन पर कई सवाल खड़े होते है कि पूलिस क्या कर रही थी. अगर आम लोगो ही अपनी सुरक्षा करना है तो पुलिस का क्या काम?


यह भी पढ़ें:


Katni: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर बनेंगी सुदामा चक्रवर्ती, जानें क्या है इनकी उपलब्धियां?


MP News: कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता की मिसाल बनीं मीना सोनी, 40 हजार ज्यादा लोगों का लगाई वैक्सीन