Indore News: इंदौर के लोगों ने विरोध करने का अपनाया अनोखा तरीका, कहा- मांगें पूरी नहीं तो वोट नहीं
इंदौर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच जनता ने प्रत्याशियों का विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं तो वोट नहीं.
MP News: इंदौर में चुनावी जनसंपर्क की सरगर्मी तेज हो चली है. जहां 85 वार्डो में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के पार्षद प्रत्याशियों सहित सैंकड़ों निर्दलीय प्रत्याशी सड़क से लेकर गलियों तक में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है. वही महापौर प्रत्याशी भी अपनी जीत के लिए जमकर मेहनत कर रहे है. अब चुनावी माहौल में 5 साल का हिसाब अब जनता मांग रही है. जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी का विरोध शुरू कर दिया है.
लोगों ने की जमकर नारेबाजी
दरअसल, लोकतंत्र के उत्सव का विरोध इंदौर में रविवार को देखने को मिला है. यहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड 52 के स्थानीय लोगों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई और निकाय चुनाव का अनूठे तरीके से विरोध किया. स्थानीय ने मतदान का विरोध करते हुए मांगे पूरी नहीं तो वोट नहीं जैसे बैनर लेकर वोट मांगने आ रहे प्रत्याशियों को अपनी नाराजगी जताते हुए दिखाई दे रहे है. बताया जा रहा है कि इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र के वार्ड 52 में पिछले 10 सालों से आईडीए मल्टी के लोग परेशान हो रहे हैं. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने रविवार को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर जमकर नारेबाजी की. स्थानिय का आरोप है कि पिछले 10 वर्षों से यहां के स्थानीय को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. साथ ही यहां असमाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की जाती है. स्थानिय के मुताबिक कई दफा बड़े स्तर पर शिकायत के बावजूद भी उनकी समस्या बरकरार है.
बीजेपी प्रत्याशी का किया विरोध
वहीं जब बीजेपी प्रत्याशी सपना उमेश मंगरोला ने अपने प्रतिनिधि को पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया तो जनता का विरोध खुलकर सामने आया और पार्षद प्रत्याशी ने बाद में मौके पर पहुंचकर जनता से वादा किया उनके चुनाव जीतने के बाद वो स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया है. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते 10 वर्षों से सड़क, बिजली और पानी को लेकर परेशान है. हर बार प्रत्याशी वोट के लिए आते जरूर है लेकिन जीतने के बाद वापस नही आते है. इसलिए अब स्थानीय लोगों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं तो वोट नहीं जैसा बैनर लगाकर विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की. फिलहाल स्थानीय लोगों को अब प्रशासन मनाने की तैयारी में जुट गया है. और उन्हें उम्मीद है कि इलेक्शन के बाद उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा हालांकि अब कांग्रेस भी स्थानीय लोगों को आश्वस्त करती नजर आ रही है.