Indore: लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर करते थे दोस्ती, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसा ऐंठता था गिरोह
पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह की पुलिस के पास कई शिकायतें आ रही थी, जिसमें पीड़ितों से लाखों रुपये ऐंठे गए थे.
MP News: मध्य प्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर मै धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आते हैं, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो बिल्कुल फिल्मी लग रहा है, जिसमें आरोपी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक पर लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर पीड़ितों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करते थे. आरोपी पीड़ितों को धमकाकर उनसे रुपये ऐंठते थे. वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे बनाते थे शिकार
दरअसल एक्सटॉर्शन का पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक फ्लेट में बुधवार दोपहर दबिश देकर चार युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए युवक लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ठगने का काम करते थे. आरोपियों से पूछताछ करने पर गिरोह के सदस्यों ने यह कहानी सुनाई जो कि पूरी फिल्म से प्रेरित है. वह पहले इंस्टाग्राम फेसबुक पर सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड अधिकारियों की प्रोफाइल खंगाल कर फर्जी युवतियों की आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे. और फिर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता था.
अब तक मिलीं कई शिकायतें
वही इंदौर पुलिस के डीसीपी संपत उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सूरत में रहने वाले फरियादी की शिकायत के बाद सात लोग इसकी शिकायत कर इस गिरोह से शिकार की जानकारी पुलिस को दे चुके हैं. पुलिस को अब तक लगभग 10 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग व धोखाधड़ी की शिकायतें मिल चुकी हैं.
बैंक खाते खंगाल रही पुलिस
गिरोह के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है अब गिरोह के बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा. गिरोह का मुख्य सरगना संदीप शर्मा अपने अन्य साथियों मोनू राठौर, सचिन धाकड़, अमन जाट के साथ खुद को छात्र बताकर किराए से एक फ्लेट लेकर इस गिरोह को चला रहा था. मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी इस गिरोह ने ब्लैकमेलिंग कर वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें अभी और खुलासे की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Indore News: लावारिस सूटकेस के अंदर से आई रोने की आवाज, जब खोला तो देखने वालों के उड़े होश