MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज (Aurobindo Medical College) से पीजी (PG) कर रहे एक डॉक्टर (Doctor) ने कथित तौर पर खुदकुशी (Suicide) कर ली. डॉक्टर ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की. मृतक का नाम डॉक्टर कश्यप पाटीदार (Dr. Kashyap Patidar) है. उनकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. पुलिस जांच में पता चला है कि डॉक्टर कश्यप ने रूस (Russia) से एमबीबीएस (MBBS) किया था. भोपाल (Bhopal) में करीब एक साल तक नौकरी करने के बाद इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में पीजी में दाखिला लिया था. वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी गांव के निवासी थे.  


खबरों के मुताबिक डॉक्टर कश्यप पाटीदार मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित सिद्धांत पीजी हॉस्टल में रहते थे. मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. उन्होंने मृतक के जीवन में किसी तरह की परेशानी या विवाद होने से इनकार किया. प्राप्त जानकारी अनुसार, ड्यूटी कर रहे डॉक्टर कश्यप ने दोपहर में खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने की बात कही और हॉस्टल वापस लौट आए. बाद में गॉर्ड और छात्रों को उनका शव जमीन पर पड़ा मिला. इसके बाद तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई और पुलिस को बुलाया गया.


यह भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana Scam: मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 84 अस्पतालों की जांच 27 में मिली गड़बड़ियां, सीएम शिवराज ने कहा...


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच के लिए कमरे को सील कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में जेब से कुछ नोट्स मिले हैं. हॉस्टल की पांचवीं मंजिल की दीवार पर जूतों के निशान और चौथी मंजिल पर मृतक का एक जूता मिला है. मृतक के परिजनों ने खुदकुशी पर संदेह जताया है और जांच की मांग की है. 


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest MP: इंदौर में उग्र छात्रों ने रोकी ट्रेन, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस का लाठीचार्ज, ऐसे कार्रवाई करेगी पुलिस