Pithampur Fire News: पीथमपुर के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा
Dhar: पीथमपुर में तानसी ऑर्गेनिक केमिकल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है.
Pithampur News: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 में आज सुबह तानसी ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है. घायल का नाम राम प्रसाद बताया गया है. घटना बुधवार दोपहर की है जहां धार के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 2 के तानसी ऑर्गेनिक फैक्ट्री में आग लगी.
केमिकल प्लांट होने के चलते देखते ही देखते आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. वहीं कंपनी में रखे केमिकल से भरे ड्रामों में लगातार धमाका हो रहा है. आग की लपटें इतनी विकराल थी की आकाश में 50 मीटर ऊपर तक आग की लपटें उठ रही है. दमकल को सूचना मिलते ही दमकल का दल और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. टीमों द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है.
और पानी के टैंकरों को बुलाया गया
दमकल विभाग के एसएस मेहड़ा ने बताया कि कंपनी परिसर में ड्रामों में रखे केमिकल के कारण आग को काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दमकल के कई वाहन आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, और पानी के टैंकरों को बुलाया गया है. पीथमपुर के सीएसपी तरुण सिंगज बघेल के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर आस-पास की कंपनियों को खाली करवा लिया गया है. सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. आग बुझाने का प्रयास निरंतर जारी है.
ये भी पढ़ें-