Jal Jivan Mission in Sehore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की थी. इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के पानी का कनेक्शन देना है. पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने की राह में मध्यप्रदेश पिछड़ ही नहीं रहा बल्कि भटक भी गया है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नल तो लगा दिए हैं, लेकिन उनसे जल नहीं पहुंचता यानी करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मोदी का सपना कैसे पूरा होगा.
सीहोर में जल जीवन मिशन का हाल बेहाल
जेजेएम के पोर्टल के मुताबिक सीहोर जिले में 1031 ग्राम में से सिर्फ 252 ग्रामों के लगभग 47473 ग्रामीण परिवारों को शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदान किया जा रहा है. जहां सभी घरों और स्कूल, आंगनबाड़ियों में नल से जल पहुंच रहा है. सीहोर जिले के ढाबला माता पंचायत को जेजेएम पोर्टल पर फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन (FHTC) श्रेणी में रखा है.यानी ढाबलामाता में हर घर में नल पहुंच गए है और ग्रामीणों को पानी भी मिल रहा है. लेकिन हकीकत इस दावे से कोसों दूर है.
ढाबला माता में दो माह पहले नल कनेक्शन कर दिए गए थे. चौपाल पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में एक महीने तक उन्हें नल से पानी मिला.लेकिन उसके बाद से नल सूखे ही पड़े रहे. जिम्मेदार कभी कहते हैं मोटर खराब है, कभी कहते वॉल्व खराब हो गया है.
नल लगे मगर पानी नहीं
वहीं एबीपी न्यूज़ संवावदाता ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ढाबला माता गांव पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नल कनेक्शनों की हकीकत देगी तो वहां पर देवेंद्र परमार जमील खान बसंती बाई मिली जिन्होंने बताएं कि गांव के अंदर नल लगा दिए गए. लेकिन नल में टोटियां नहीं है एक छोटी सी पाइप डालकर औपचारिकता कर प्रशासन ने लगाए हैं जिससे पूरे गांव में इसी तरह घर के बाहर नल लगे हुए हैं. जो कभी आते हैं या जब आते हैं तो पानी व्यर्थ बहता है. जिला प्रशासन ने औपचारिकता के नाम पर सिर्फ जल जीवन मिशन के तहत काम किया है लेकिन हकीकत में पूरे गांव में नल कनेक्शन आधे अधूरे ही लगाए हैं.
इछावर विधायक करण सिंह वर्मा का कहना है जल जीवन मिशन के तहत कोई भी लापरवाही बरती गई तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मैं खुद सीएम और जिला कलेक्टर से बात करूंगा.
यह भी पढ़ें: