MP News: मध्य प्रदेश के जिन विधायक और मंत्रियों ने विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाए हैं ऐसे मंत्री और विधायकों को विधानसभा अब सम्मानित करने जा रही है. सबसे पहले मंत्री और विधायक के काम के आधार पर इनकी मॉनिटरिंग के साथ ही यह भी देखा जाएगा कि वह कितना समय विधानसभा में उपस्थित रहे और चर्चा में भाग लिए. इसे प्रोत्साहित करने के लिए विधानसभा श्रेष्ठ विधायकों चयन करेगी. इसके लिए समिति विधायकों के कामकाज का मूल्यांकन कर रही है.
नहीं दिए जा रहे हैं 2008 से पुरस्कार
आपको बता दें कि विधानसभा के संसदीय उत्कृष्ट पुरस्कार 2008 से नहीं दिए जा रहे है. हालांकि बीच-बीच में प्रयास हुए लेकिन चयन नहीं हो सका. अब विधानसभा संसदीय पुरस्कार फिर से शुरू कर रही है. इनमें श्रेष्ठ मंत्री विधायकों के साथ ही विधानसभा के श्रेष्ठ अधिकारी कर्मचारी का चयन भी होगा. इसके लिए गठित समिति ने पिछले सत्र में मंत्री विधायकों के कामकाज का मूल्यांकन किया था. एक-एक विधायक के कामकाज का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. अभी तक पुरस्कारों की श्रेणी तो थी. लेकिन यह किसी के नाम से नहीं दिए जाते थे. इस बार श्रेणी तय की गई है. पुरस्कार पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ,जमुना देवी के नाम से भी होगा.
- इन बिंदुओं पर मिलेंगे अंक
- सदस्यता का अनुभव 5
- वाद-विवाद कौशल 5
- जनहित मुद्दों संबंधित जागरूकता 5 उठाए गए मुद्दों की गंभीरता 5
- मुद्दे के प्रस्तुतीकरण का तरीका 5 भाषा का नियंत्रण 5
- संसदीय नियमों का सदन में पालन 7 आंशिक के निर्देशों का पालन 5
- सदन में और बाहर आचरण 5
- कार्रवाई में नियमित उपस्थित 10 अन्य दलों या गुटों के प्रति सहिष्णुता 5
- प्रश्नों की गुणवत्ता प्रस्तुति का ढंग 8 सदन के संचालन में गतिरोध की स्थिति में उसे उभरने हेतु किए गए प्रयास 10
- माइनस होंगे अंक...
- सदन की व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था में सहयोग 5
- सदन की गरिमा के विपरीत आचरण 10
- आसंदी के निर्देशों का उल्लंघन 5
ऐसी होगी उत्कृष्ट पुरस्कार की श्रेणी
- विधायक पुरस्कार ..पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा की स्मृति में
- मंत्री पुरस्कार.. प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की स्मृति में
- संसदीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रिंट.. प्रदेश की प्रथम महिला नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी की स्मृति में
- संसदीय पत्रकारिता पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक.. वरिष्ठ पत्रकार माणिकचंद वाजपेयी की स्मृति में
- विधानसभा अधिकारी पुरस्कार.. प्रथम विधानसभा अध्यक्ष पंडित कुंजीलाल दुबे की स्मृति में
- विधानसभा कर्मचारी पुरस्कार.. प्रदेश के प्रथम विधानसभा सचिव खा.के रांगोले की स्मृति में
यह भी पढ़ें-
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों के खाते में भेजी राहत राशि, कहा- किसान हितैषी है हमारी सरकार