Honour Killing in MP: मामा ने भांजी को जहर पिलाकर मार डाला, बेटे ने भी दिया साथ, प्रेमी के साथ घर से भागी थी युवती
MP News : खारचाखेड़ी से 17 साल की एक नाबालिग लड़की 30 अप्रैल को अपने प्रेमी देवी सिंह के साथ शादी की इच्छा से चली गई थी. पिता कि शिकायत पर 2 मई को राजगढ़ बस स्टैंड से युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ा था.
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक मामा ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी 17 साल की सगी भांजी को जहर पिलाकर मार डाला. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. लड़की अपने प्रेमी के साथ अपने घर से चली गई थी. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया था और लड़की को परिजनों को सौंप दिया था. इसके बाद लड़की के मामा और उसके लड़के ने जहर की बोतल उसके मुंह उड़ेलकर नाक दबा दी. इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में शक होने पर पुलिस ने पड़ताल कि तो मामला ऑनर किलिंग का निकला. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
30 अप्रैल को खारचाखेड़ी से 17 साल की नाबालिग लड़की अपने प्रेमी देवी सिंह के साथ शादी की इच्छा से चली गई थी. पिता कि शिकायत पर 2 मई को राजगढ़ बस स्टैंड से युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने प्रेमी लड़के पर दुष्कर्म समेत पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसको जेल भेज दिया था. पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया. लड़की के पिता ने उसे ले जाने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद रतनपुरिया निवासी लड़की के मामा उसको लेकर चले गए थे.
पुलिस को कैसे हुआ शक
18 मई को खिलचीपुर थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रतनपुरिया की उस नाबालिग की मृत्यु हो गई है. सूचना पर पुलिस टीम, एफएसएल टीम, डाग स्कावायड, फिंगर प्रिंट टीम और द्वारा मौके का निरीक्षण किया. मौके के साक्ष्य के आधार पर विवेचना में कहानी सामने आई कि आरोपी मामा अनार सिंह सौधिया और मामा के लड़के पीरू सिंह सौधिया ने लड़की की नाक पकड़कर उसे जहर पिला दिया था. इससे उसकी मौत हो गई. दोनों ने मिलकर पुलिस के डर से मृतक लड़की के कपड़े बदल कर सबूत मिटा दिए और कपड़ों को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद विवेचना में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की और मृतका के कपड़े बरामद किए. पुलिस ने मामा और उसके बेटे पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें