Indore: एक गलती से पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला चोर, तीन महीने पहले किए थे आठ लाख के गहने चोरी
MP News: इस चोरी को 14 अक्टूबर को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रही. पुलिस ने महिला से गहने भी बरामद कर लिए हैं.
Indore Crime: तीन महीने पहले एक ज्वैलरी की दुकान से 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हुई महिला अपनी ही एक गलती से पुलिस के हत्थे चढ़ गई. दरअसल इंदौर के सराफा बाजार से एक महिला ने करीब 8 लाख रुपए का नाक में पहनने वाले सोने के कांटे का बॉक्स चुरा लिया था और महिला 3 महीने से फरार चल रही थी लेकिन जैसे ही वह महिला सोने के कांटे दूसरी दुकान पर बेचने के लिए पहुंची तो दुकानदार ने जेवर पर लगी हुई शील से गहनों की पहचान कर ली और तुरंत अपने दोस्त और सोना व्यापारी को सूचना दी जिसकी दुकान से वह गहने चुराए गए थे. फिर क्या था शिकायत पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को दबोच लिया.
आरोपी महिला से पूछताछ कर रही पुलिस
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे के बताया कि 14 अक्टूबर रेशमा बी नामक महिला बुर्का पहनकर सराफा स्थित सनय लाहोटी की पुरुषोत्तम शोभाराम ज्वेलर्स शॉप से 8 लाख रुपए के सोने के जेवर चुराकर भाग गई थी. सीसीटीवी फुटेज में महिला बुर्का पहने हुए दिखाई दे रही थी तभी से पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चला. अब जैसे ही महिला सराफा में ही चोरी किया हुआ माल बेचने आई तो व्यापारी ने उसे पहचान लिया और तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी महिला के खिलाफ जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी उसके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है या ऐसा उसने पहली बार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी हुई है जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Bhopal: भोपाल समरसता गोष्ठी में VHP नेता ने छुआछूत पर दिया ऐसा बयान, गरमाई MP की सियासत