जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस ने गरीबों को राशन में मिलने वाले गेहूं की कालाबाजारी (Wheat black marketing) को पकड़ा है. सोमवार शाम को कोतवाली पुलिस ने फूटाताल क्षेत्र में एक राशन दुकान में छापा मारा. वहां दुकान के बाहर खड़े 407 वाहन में राशन का गेहूं बेचने के लिए लोड किया जा रहा था. पुलिस के पहुंचते ही एक युवक और गाड़ी का ड्राइवर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने दुकान के संचालक को दबोच लिया. पुलिस ने 407 में लोड 4 बोरी और दुकान के अंदर रखा 116 बोरी गेहूं जब्त किया है.


पुलिस ने क्या बताया
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि फूटाताल निवासी शासकीय राशन दुकान का संचालक मोहम्मद अब्दुल मेहमूद रंगरेज गरीबों को मिलने वाले गेहूं की कालाबाजारी कर रहा है. उसने अवैध रूप से दुकान के अंदर गेहूं का स्टॉक कर रखा है और उसे बाजार में ले जा रहा है. गुप्ता के अनुसार सूचना पर वे स्टाफ लेकर मौके पर पहुंचे, जहां 407 वाहन क्रमांक एमपी 20 जी-8312 में 4 बोरी गेंहूं और दुकान के अंदर 116 बोरी गेहूं जब्त किया गया.


Morena News: मुरैना के SP ने राम में पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर पुलिसकर्मी सस्पेंड, इन्हें किया पुरस्कृत


मामला दर्ज कर गिरफ्तार
407 वाहन का ड्राइवर और मेहमूद का बेटा बुरहान रजा मौके से भाग निकले, लेकिन मेहमूद रंगरेज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. दस्तावेजों को चेक करने पर पाया गया कि जब्त गेंहू राशन कार्डधारकों के नाम पर आवंटित था. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मेहमूद रंगरेज को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बेटे बुरहान और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इस मामले की सूचना खाद्य विभाग को भी दे दिया है. खाद्य विभाग की टीम ने रंगरेज की दुकान सील करने के बाद राशन अपने कब्जे में ले लिया है.


Indore Crime News: बच्चों की लड़ाई में बड़े ने चलाई गोलियां, महिला की मौत और बेटा हुआ घायल