Bhopal Crime:  मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर पुलिस ने कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने वाले पति को शारीरिक शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी का भाई अभी फरार है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले 10 सालों से महिला के साथ शारीरिक शोषण कर उसे धर्मांतरण के लिए परेशान कर रहा था. 


पहचान छुपाकर की शादी
शुजालपुर थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि भोपाल की रहने वाली एक महिला ने अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पहले पति से तलाक के बाद उसकी पहचान डाबरीपूरा में रहने वाले शेख जाहिद उर्फ गामा के साथ हुई थी. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाते हुए उससे कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए. इसके बाद उसे शेख जाहिद से उसे एक बेटा हुआ. जब महिला शेख जाहिद से उसे बहुसंख्यक वर्ग का समझते हुए आधार कार्ड, परिचय पत्र आदि बनाने के लिए दबाव बनाती रही तो वह टालता रहा. इसके बाद पीड़ित महिला को पता चला कि आरोपी अल्पसंख्यक वर्ग का है और उसने अपनी पहचान छुपा कर उसका शारीरिक शोषण किया है.


सच सामने आने पर धर्मांतरण के लिये बनाया दबाव
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला पर आरोपी ने धर्मांतरण के लिए दबाव बनाना शुरू किया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. आखिरकार पीड़ित महिला ने शुजालपुर के सिटी थाने में पहुंचकर आरोपी शेख जाहिद और उसके भाई साजिद के खिलाफ दुष्कर्म, धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई. थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि साजिद अभी फरार है. आरोपी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. 


घर से ले जाकर किया प्रताड़ित


पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह ब्राह्मण समाज से है और आरोपी धर्मांतरण कर उसे मांसाहारी भोजन ग्रहण करने तथा वर्ग विशेष के धार्मिक ग्रंथ पढ़ने के लिए दबाव बना रहा था. महिला आरोपी से विवाद के बाद भोपाल चली गई थी लेकिन वह उसे फिर अपने घर ले आया और घर लाकर उस पर फिर से जुल्म ढहाना शुरू कर दिया. 


यह भी पढ़ें:


MP News: मातम में बदली भाई दूज की खुशियां, कार से एक्सीडेंट के बाद भाई की मौत, बहन गंभीर घायल