MP News: मकर सक्रांति पर पतंग उड़ाने के चलन के चलते पतंग और मांझे का कारोबार बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद अपने फायदे के लिए चाइनीज मांझा  (Chinese Manjha) बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसका खामियाजा बेजुबान के अलावा इंसानों को भी भुगतना पड़ता है. इस चाइनीज मांझे जहां एक तरफ पक्षियों के पंख और गर्दन तक कट जाती है वहीं, मांझे की चपेट में आकर कई वाहन सवार अपनी जान तक गंवा चुके हैं.


चाइनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार


मामले की गंभीरता को देखते हुए खरजाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया है. वहीं खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि देर रात चाइनीज मांझा बेचने वालों की शिकायतें क्षेत्र में मिल रही थीं इसी को लेकर अभियान चलाया गया जहां जमाजम चौराहा और मदीना नगर से दो दुकान संचालकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा और डोर बरामद हुई है. वहीं आरोपी शाकिर पिता अब्दुल हुसैन और अब्दुल पिता अब्दुल गफ्फार के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


हर साल चाइनीज मांझे से होते हैं हादसे


बता दें कि हर साल पतंगबाजी में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से देश में कई बेजुबान पक्षी इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं या अपनी जान गंवा बैठते हैं. देश के अलग-अलग शहरों से पूर्व में चाइनीज मांझे से कई वाहन सवारों की गर्दन कटने की भी खबरें सामने आई हैं, जिसकों देखते हुए चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन बावजूद इसके चाइनीज मांझा देश में चोरी छुपे खूब बिक रहा है.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए बनाई गई नई दर्शन व्यवस्था, यहां पढ़ें डिटेल