MP News: भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, जानें अब कैसी होगी व्यवस्था?
Police Commissionerate System: मध्य प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की वर्ष 1981 से कवायद चल रही थी. लेकिन कवायद पर अमल 2021 में हो पाया. मध्य प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Police Commissionerate System: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर (Indore) शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissionerate System) लागू करने की आज शाम घोषणा कर दी गई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की वर्ष 1981 से कवायद चल रही थी. लेकिन कवायद पर अमल 2021 में हो पाया. मध्य प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत इंदौर शहर में अब दो एएसपी हो जाएंगे, एक एएसपी शहर के लिए और दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के लिए. इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की. इंदौर के 36 थाने कमिश्नर सिस्टम के तहत कार्य करेंगे. इंदौर में पुलिस कमिश्नर का पद एडीजी स्तर के अधिकारी को सौंपा जाएगा और शहर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर संभालेंगे.
हरिनारायण चारी मिश्रा हो सकते हैं इंदौर के कमिश्नर
चर्चा है कि इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर का कमिश्नर बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि हरिनारायण चारी मिश्रा इससे पहले इंदौर डीआईजी भी रह चुके हैं. अब इंदौर की तमाम कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नर के हाथों में होगी.
Who Will Be New CDS: सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जगह कौन लेंगे? ये हैं दौड़ में सबसे आगे