Ujjain News: स्मार्ट सिटी उज्जैन की पुलिस हाईटेक तरीके से लगातार स्मार्ट वर्क की ओर आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में एक और अध्याय जुड़ गया है. उज्जैन में गुंडे बदमाशों पर मोबाइल वैन के कैमरों से भी पैनी नजर रखी जा रही है. इससे पुलिस के कामकाज में काफी मदद मिलेगी.


मोबाइल वैन में लगे कैमरे
उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के सभी थाना प्रभारी के मोबाइल वैन में स्मार्ट कैमरे लगा दिए गए है. इन कैमरों को वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन में भी लगाया गया है. कैमरे से पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने में काफी मदद मिलेगी. जब भी पुलिस की मोबाइल में घटनास्थल पर पहुंचेगी तो वहां सारे घटनाक्रम को मोबाइल में कैमरे के जरिए रिकॉर्ड भी किया जा सकेगा. 


पुलिस के कामकाज में मिलेगी मदद
इसके अतिरिक्त कैमरे में भी पूरे घटनाक्रम को वरिष्ठ अधिकारी कहीं से भी देख सकते हैं. इससे पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ पुलिस के कामकाज में काफी सहायता मिलेगी. पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ वीडियो का उपयोग बतौर सबूत के रूप में भी किया जा सकेगा, यही वजह है कि मोबाइल वैन में हाई डेफिनेशन कैमरे लगवाए गए है.


सही लोकेशन भी बताएगा डिवाइस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जो कैमरे लगवाए गए हैं उसके डिवाइस के जरिए वाहन की सही लोकेशन का भी पता चल सकेगा. अपराधिक घटनाक्रम के बाद जब मोबाइल वैन मौके पर पहुंचती है तो पुलिसकर्मियों से अधिकारियों द्वारा बार-बार लोकेशन के बारे में सवाल जवाब किए जाते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में जो डिवाइस वाहन में लगाए गए हैं उसके जरिए मोबाइल पर सभी वाहनों की लोकेशन भी पता चल जाएगी. 


ये भी पढ़ें


MP News: खुद को पत्रकार बता डॉक्टर के साथ की 1 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने 'नटवरलाल' को ऐसे किया गिरफ्तार


Jodhpur: घर में काम मांगकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, अब पुलिस ने लोगों से की ये खास अपील