Neemuch News:  नीमच के बहुचर्चित नेहा जोशी अपहरण कांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख कर जवाब भी मांगा था. नीमच के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आंतरी बुजुर्ग में रहने वाली नेहा जोशी नामक युवती 14 महीने पहले अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद नेहा के पिता राकेश जोशी ने लगातार आंदोलन किया. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने एक एफआइआर भी दर्ज की थी. उक्त मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया.


पिता ने काय था धरना प्रदर्शन
अभी भी तीन आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं जबकि एक आरोपी बाल अपचारी होने की वजह से बाल न्यायालय से जमानत पर बाहर है. यह कार्रवाई के बाद भी पुलिस नेहा जोशी को बरामद नहीं कर पा रही थी, जिसे लेकर राकेश जोशी ने कलेक्ट्रेट के बाहर 24 दिन तक धरना प्रदर्शन दिया. इस मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने नेहा जोशी को भी बरामद कर लिया है. 




बच्चों और पति के साथ पहुंचे नेहा जोशी
पुलिस ने बताया कि घर से जाने के बाद नेहा जोशी ने हेमंत नामक युवक के साथ विवाह कर लिया. उनका 3 महीने का बच्चा भी है. वर्तमान में राजस्थान के प्रतापगढ़ में रह रहे थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर नेहा जोशी को बरामद कर लिया. इस केस को लेकर लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे जिसके कारण पुलिस पर भी काफी दवाब बना हुआ था. आपको बता दें कि इस अपहरण के मामले के कारण एमपी में राजनीति भी गरमा गई थी.


पिता के धरने के बाद गरमाई थी राजनीति
उल्लेखनीय है कि राकेश जोशी ने जब धरना दिया था उस समय काफी राजनीति गरमाई थी. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया था कि भांजी को कब न्याय मिलेगा? इसके बाद लगातार पुलिस ने यहां की बरामदगी के प्रयास कर रही थी. पुलिस अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया नेहा जोशी ने पिता द्वारा लगाए जा रहा है अपहरण के आरोप को गलत बताया है.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, हर रोज आते-जाते हैं 25 हजार से अधिक यात्री


MP News: कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में भड़के सीएम शिवराज, बोले- गरीबों के पैसे खाने वाले माफिया हैं