Ujjain News: चोरी भले ही छोटी हो या फिर बड़ी, चोरी तो चोरी ही होती है. इस बात का प्रमाण उज्जैन जिले के खाचरोद की पुलिस ने दे दिया है. खाचरोद थाना क्षेत्र की चापाखेड़ी चौकी के पास चप्पल चोरी का मामला पहुंचा. इस मामले की छानबीन करने के लिए पुलिस गांव में पहुंची. जब फरियादी से पूछा गया कि किसी पर शक है तो उसने साफ इंकार कर दिया. इस अनूठे मामले को लेकर आसपास के इलाके में भी खूब चर्चा हो रही है. 


दरअसल खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम तारोद में रहने वाले जितेंद्र बागरी 24 साल ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि एक महीने पहले उसने 180 रुपये में काले रंग की चप्पल खरीदी थी. यह चप्पल उनके मकान की चौखट पर रखी गई थी. चप्पल अचानक चोरी हो गई. जब इस मामले की शिकायत लेकर चापाखेड़ी चौकी पर वह पहुंचा तो पुलिस ने उसे लिखित आवेदन देने को कहा. 


पुलिस ने की जांच
इसके बाद बकायदा जीतेंद्र ने चप्पल चोरी का लिखित आवेदन पुलिस को सौंपा. पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी. जितेंद्र ने बताया कि चौकी प्रभारी अशोक कटारा ने मामले की जांच के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद जांच पड़ताल करने के लिए शुक्रवार को पुलिस उसके गांव पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना देखने के बाद फरियादी से यह भी पूछा कि उसे किसी पर शक तो नहीं है. फरियादी ने शक होने की बात से साफ इनकार कर दिया. जितेंद्र ने बताया कि चप्पल चोरी को लेकर उसने भी अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली.


इस वजह से की शिकायत
जितेंद्र ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी चप्पल चोरी करने के बाद किसी घटनास्थल पर चप्पल छोड़ कर उसे फंसाने की साजिश भी हो सकती है. हालांकि एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान जीतेंद्र ने यह भी कहा कि आज तो चप्पल चोरी गई है, कल और भी कुछ सामान चोरी हो सकता है. इसी वजह से उसने पुलिस में शिकायत की है.


ये भी पढ़ें


Bhind News: भिंड के एक गांव की कहानी, जान जोखिम में डालकर चंबल नदी से भरते हैं पीने का पानी


MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोचियों के साथ किया भोजन, कल्याण के लिए की ये घोषणाएं