एमपी न्यूज: ट्रक कटिंग करने में माहिर कंजर गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. देवास जिले के कई कंजर डेरों पर पुलिस ने एक साथ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान उनके कब्जे से चोरी की 100 मोटरसाइकिलों के अलावा एसी, फ्रीज सहित कई लग्जरी सामान जप्त किया गया है.देवास के एसपी डॉ शिवदयाल सिंह को सूचना मिली थी कि देवास जिले के कंजर डेरों पर चोरी का माल बेचने के लिए एकत्रित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों की गोपनीय बैठक बुलाई. इसके बाद देर रात अचानक छापामार कार्रवाई की गई. इस छापामार कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.


पुलिस अधीक्षक ने क्या जानकारी दी


एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि कंजर डेरों से एसी, फ्रीज, ब्रांडेड कपड़े, जूते जैसे लग्जरी सामान बरामद किया गया है. यह सामान चोरी का है. जहां से सामान बरामद किया गया है, उन लोगों के पास कोई बिल भी नहीं मिला है. इसके अलावा चोरी की 100 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं. इस मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा वांछित बदमाशों को भी हिरासत में लिया गया है. 


ड्रोन कैमरे से पता लगाया सामान


पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने छापामार कार्रवाई करने से पहले पुलिस ने पुख्ता तौर पर जानकारी एकत्र की. इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली गई. इसके अलावा मुखबिर के माध्यम से भी सभी जगह के फोटो मंगवाए गए. पुलिस की छापामार कार्रवाई में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी हथियारों के साथ मौजूद थे. कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी के साथ कैमरे अटैच कर रखे थे ताकि कार्रवाई का विरोध होने, हमला होने या अन्य किसी घटना के चलते आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें. 


ट्रक कटिंग में माहिर है कंजर गिरोह


देवास जिले में सक्रिय कंजर गिरोह ट्रक कटिंग की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है. नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक से सामान उतारकर कंजर गिरोह के सदस्य फरार हो जाते हैं. इसके अलावा वे पलक झपकते ही वाहन चोरी की वारदात को भी अंजाम दे देते हैं. 


यह भी पढ़ें


MP Crime News: तलाक दे चुके पति से मिलने पर महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार


Indore News: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गाया, 'नदिया चले चले रे धारा...', लता मंगेशकर के नाम पर होंगे इंदौर के ये दो संस्थान