भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत (MP Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) की प्रक्रिया जारी है. इन चुनावों को निर्विघ्न और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस है. प्रदेश में अब तक लगभग छह करोड़ की शराब जब्त की गई है. चुनाव को देखते हुए पुलिस ने बड़ी संख्या में लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए हैं. वहीं अवैध हथियार रखने वालों और अवैधानिक गतिविधियां रोकने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस ने कितना क्या जब्त किया है


पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 1349 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जब्त किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 2 लाख 58 हजार 101 लाइसेंसी हथियार पुलिस थानों में जमा करवाए गए हैं. प्रिवेंटिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 73 हजार 714 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. अभी तक 20 हजार 984 गैर जमानती वारंट की तामीली भी करवाई गई है.


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि एक जून से दो जुलाई 2022 तक प्रदेश में 51 हजार 366 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत पांच करोड़ 82 लाख 80 हजार 209 रुपये है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधक 13 हजार 96 लीटर शराब धार जिले में जब्त की गई है.


मध्य प्रदेश में कब-कब है मतदान


राज्य निर्वाचन आयेाग के सचिव ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पहले से शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को और पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें


MP Weather Forecast: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया, जबलुपर में हुई 14 इंच बारिश


Jabalpur News: जबलपुर मंडल की 19 ट्रेनों में फिर मिलने लगा चद्दर, तकिया और कंबल, कोरोना की वजह से रेलवे ने किया था बंद