Indore News: थाना प्रभारी सुसाइड केस का चश्मदीद झुलसा, आत्मदाह की कोशिश का शक, यहां जानें पूरा मामला
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में थाना प्रभारी हाकम सिंह आत्महत्या केस के चश्मदीद पर आत्मदाह करने का आरोप लगा है. वह थाना प्रभारी के हमले में घायल हुई एएसआई रंजना खेड़े का भाई है.
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पुलिस (Police) कंट्रोल रूम की पार्किंग में 24 जून को एक थाना प्रभारी (Police Station In-Charge) हाकम सिंह (Hakam Singh) ने एक महिला पुलिसकर्मी (Policewoman) को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. हाकम सिंह की तैनाती भोपाल (Bhopal) के श्यामला हिल्स थाने में थी. मामले कि गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि इस बीच केस के एक मात्र चश्मदीद (Eyewitness) ने कथित तौर पर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या करने की कोशिश की. चश्मदीद का नाम कमलेश (Kamlesh) हैं. कमलेश घायल महिला एएसआई का भाई बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी रंजना खेड़े और थाना प्रभारी हाकम सिंह के बीच कार को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. थाना प्रभारी ने रंजना खेड़े को गोली मारकर सुसाइड कर ली. वहीं, रंजना खेड़े को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रंजना खेड़े के भाई कमलेश को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. आरोप है कमलेश ने आत्मदाह की कोशिश की. वहीं, पुलिस घायल रंजना खेड़े का अब तक बयान नहीं ले पाई है.
यह भी पढ़ें- Raisen News: रायसेन में सनसनीखेज मामला, किचन में लटकी मिली शख्स की लाश, नीचे पड़ा था पत्नी का शव
चश्मदीद के आग से झुलसने को लेकर परिजनों ने बताई अलग कहानी
आत्मदाह के आरोपी कमलेश को मंगलवार की देर रात धार जिले के धमनोद स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया. कमलेश के आग में झुलसने को लेकर परिजनों ने अलग कहानी बताई. परिजनों ने बताया कि कमलेश स्टोव पर कुछ पका रहा था, उसी समय उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे उसका शरीर झुलस गया. कमलेश का शरीर 30 फीसदी तक जल गया है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही कमलेश का बयान लिया जाएगा.