MP News: हथियार दिखाकर सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी करने वाले चार बदमाशों को डकैती की योजना बनाते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों का ढोल-धमाके के साथ पूरे इलाके में जुलूस निकाला. पुलिस ने उनसे उठक-बैठक भी लगवाई. उज्जैन के मंगल नगर इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों ने सोशल मीडिया पर चवन्नी-अठन्नी नाम से गैंग बना रखा था. गैंग के बदमाश लगातार सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और लोगों को धमकी देने के साथ-साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने के वीडियो वायरल कर रहे थे.


एसपी ने दिए कार्रवाई करने का निर्देश
वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि गैंग में सक्रिय कुछ बदमाशों के डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में विक्की, ऋतुराज सिंह सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. चारों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.


Pre Mansoon Rain: महाकाल मंदिर के नंदी हाल तक पहुंचा बारिश का पानी, व्यवस्था की खुली पोल, अधिकारियों ने दिया यह आश्वासन


बदमाशों से हथियार भी बरामद
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि आरोपियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों के 4 साथी अभी फरार हैं. उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि कुछ बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. इसके आधार पर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.


पुलिस ने ढोल बजाकर निकाला जुलूस
पुलिस ने चारों बदमाशों को उन इलाकों से उठक-बैठक लगाते हुए जुलूस के साथ गुजारा, जहां उनका आतंक था. इस दौरान आगे-आगे ढोल चल रहा था जबकि ढोल के पीछे बदमाश उठक-बैठक लगाते हुए चल रहे थे. इस नजारे को देखने के लिए लोग रास्ते पर इकट्ठा हो गए. इससे रास्ते में जाम लगा गया.


Jabalpur News : नेताओं की खींचतान में उलझे बीजेपी के मेयर उम्मीदवार, अब दिल्ली दरबार में होगा फैसला