इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) व्यवस्था लागू की गई थी. इसके बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं. शहर में चाकूबाजी और लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजेंद्र नगर थाना पुलिस (Rajendra Nagar Police Station) ने क्षेत्र में चाकूबाजी ओर लूट के आरोपियों का जुलूस निकाला. पुलिस ने इन आरोपियों से रास्ते में उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान बदमाशों ने नारा लगवाया, 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है'. 


बढ़ते हुए अपराध और अंकुश


इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आदतन बदमाशों ने स्कीम नंबर 103 में लखन नामक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर मारपीट की थी. वहीं दूसरी घटना में एबी रोड पर एक बस को रोककर उसमें बैठे नरेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट करने वाले बदमाशों ने नरेंद्र को चाकू भी मार दिया था. बदमाशों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. पैसा न देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. 


पुलिस ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए विष्णु, सोनू, सुनील, पप्पू, अजय,और अनिकेत को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों का राजेंद्र नगर पुलिस ने सोमवार रात मौका ए वारदात पर पुलिस द्वारा जुलूस निकाला गया. इस दौरान आरोपियों से पुलिस द्वारा उठक बैठक लगवाते हुए उनसे नारे भी लगवाए की अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप.


पुलिस ने क्या जानकारी दी


राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी मनीष डाबर के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में शराब के लिए रुपयों की मांग आपके पैसे मांग और चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसी के  चलते इन आरोपियों को पकड़ा गया और उन्हें उसी जगह पर ले गए जहां पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि आमजन में बदमाशों का खौफ कम हो और पुलिस प्रति विश्वास बढ़े.


बता दें की बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने के लिए इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार चला रही है. इसके तहत शहर के बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूटपाट और चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था. 


ये भी पढ़ें


Khandwa News: सिरफिरे ने रास्ते में रोककर युवती के सिर पर बरसाए फूल, कहा- धर्म परिवर्तन कर मुझसे कर लो शादी, FIR दर्ज


Pench Tiger Reserve: जबलपुर के पेंच टाइगर रिजर्व में हुई दिन दहाड़े चोरी, तेंदुए ने की एपीएलए से शिकायत