राजगढ़ में पुलिस ने गुंडे-बदमाशों का निकाला जुलूस, बीच सड़क पर करवाई उठक-बैठक, जानिए ऐसा क्यों किया जा रहा है
MP News : राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले भर में अभियान चलाकर गुंडों से शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं.
राजगढ़: मध्य प्रदेश में अब बदमाशों की खैर नहीं है. राजगढ़ पुलिस ने अब गुंडों और बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगाने का एक नया तरीका खोज निकाला है. पुलिस निगरानी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलवाकर उनसे अपराध न करने का शपथपत्र भरवा रही है. इसके साथ ही उनका जुलूस भी निकाला जा रहा है. इसका मकसद लोगों के मन ने गुंडे-बदमाशों को लेकर भय को कम करना है.
किसके निर्देश पर पुलिस निकाल रही है अपराधियों का जुलूस?
राजगढ़ जिले में बुधवार रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुंडे और हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ कर उनका सड़क पर जुलूस निकाला गया. इससे जिलेभर के गुंडे-बदमाशों में हड़कंप मच गया है. तेज सायरन के साथ रात 11 बजे राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव ने पकड़े गए आरोपियों के हाथों में तख्तियां देकर उनका जुलूस निकाला. शहर के लोगो के दिलों से इन गुंडे-बदमाशों का खौफ मिटाने के लिए उनसे बीच सड़क पर उठक-बैठक लगवाई गई.
क्या कहना है कि एसपी का?
दरअसल मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद गुंडा अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले भर में अभियान चलाकर गुंडों से शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिले के सभी निगरानी बदमाशों को थाना हाजरी के लिए ताकीद किया गया है. इसके लिए पहले दिन जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मौजूद निगरानी बदमाशों,हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलवाकर उनका जुलूस निकाला गया.
MP News: सास, बहू और पोते ने एक साथ परीक्षा दी, नजारा देखकर चौंक गए लोग
पुलिस थानों में इन गुंडेबदमाशों से अपराध न करने की शपथ दिलवाई गई.इसमें जिले भर के करबी 150 गुंडों को रात दस बजे से 11 बजे के बीच अलग अलग थाना क्षेत्रों में शपथ दिलवाई गई.