Madhya Pradesh News: इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल पुलिसकर्मी का नाम रोशन यादव बताया जा रहा है जो कि वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी दो बदमाश चाकू से हमला कर भाग निकले. घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए शेल्बी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पुलिसकर्मी का इलाज जारी है. 


वहीं घटना की जानकारी मिलते ही टीआई सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है.