Indore Crime News: 'किसकी हिम्मत है जो मेरे बेटे को गेम जोन से हटाए...' कहकर पुलिसकर्मी ने की दंपत्ति के साथ मारपीट
MP News: डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया की मॉल में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिसपर फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
Indore News: इंदौर के एक मॉल में सोमवार को जमकर बवाल मचा. दरअसल यहां के गेम जोन में बच्चों के गेम खेलने की बात पर पुलिसकर्मी और साफ्टवेयर इंजीनियर के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में इंजिनियर दंपत्ति की पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार मॉल में रविवार को गेम जोन में गेम खेलने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि शालीमार टाउनशीप में रहने वाले दंपत्ती के साथ पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. वहां खड़े बाउसंर ने बीचबचाव कर उन्हें बचाया.
गेम को लेकर हुआ विवाद
फरियादी अवनिश जैन के अनुसार उनकी बहन कामिनी जैन और सचिन जैन अपनी दो साल की बेटी अमोरा के साथ मॉल के गेम जोन में बैठकर गेम खेलने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक नंबर नहीं आया तो मैनेजमेंट से कुछ लोग आए और उन्होंने वहां काफी देर से खेल रहे बच्चों को हटने के लिए कहा गया. इतने में पीछे से कुछ लोग आए और उन्हें बुरा भला कहने लगे.
पति को आई चोट
इस बीच पीछे खड़ा सचिन भी वहां आया और वहा मौजूद पुलिसकर्मी व अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. जिससे उन्हें चोटे आई हैं. इस पूरे मामले की शिकायत विजय नगर थाने में की गई है.
डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया की मॉल में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिसपर फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. जो भी जांच तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
एसीपी ऑफिस में तैनात है पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि कामिनी बैंक में कार्यरत है और सचिन आइटी कंपनी में काम करते हैं. घटना रविवार देर शाम की है. पुलिसकर्मी भूपेंद्र परिहार मल्हारगंज एसीपी कार्यालय में पदस्थ होना बताया जा रहा है. वहीं पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार और पुलिस जांच की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें
Katni Hospital Fire: कटनी जिला अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, जल्द पाया गया काबू, 60 बच्चे थे मौजूद