(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, कानून व्यवस्था बिगड़ने पर कैंसिल होगी छुट्टी
Policemen Weekly Off: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. अगर इंदौर की बात करें तो आज यहां करीब 720 पुलिसकर्मी अवकाश पर हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आज से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. वहीं इंदौर में शहरी सीमा में 650 और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 70 पुलिसकर्मी वीकली ऑफ पर हैं. ये साप्ताहिक अवकाश पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को दिया गया है. नगरीय और देहात के 720 पुलिसकर्मी वीक ऑफ मना रहे हैं. पुलिस हेड क्वार्टर से ऑर्डर जारी होने के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ दिया गया है.
इंदौर के चारों जोन के डीसीपी ने मिलकर रोस्टर तैयार किया है जो कि उपलब्ध बल के आधार पर तैयार किया गया है. पुलिस ने तय किया है कि रविवार को नाईट ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सोमवार को छुट्टी दी जाएगी. ये पुलिसकर्मी सीधे मंगलवार सुबह 8:30 बजे ड्यूटी पर आएंगे. जिनको छुट्टी दी गई है उसमें थाने का स्टाफ, ट्रैफिक विभाग का स्टाफ और पुलिस लाइन स्टाफ के रोस्टर को मिलाकर करीब 650 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिन्हें साप्ताहिक अवकाश दिया गया है.
क्राइम ब्रांच को इस सिस्टम से रखा बाहर
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच और ऑफिस स्टाफ पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश में शामिल नहीं है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कार्यालय का स्टाफ पहले से ही रविवार को अवकाश पर रहता है. क्राइम ब्रांच लॉ एंड ऑर्डर में शामिल नहीं होती है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 500 पुलिसकर्मियों का बल इस समय ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध हैं, जिनमें 70 लोगों को आज वीक ऑफ दिया गया है.
जरूरत पड़ने पर लगाई जा सकती है ड्यूटी
रोस्टर के मुताबिक ही यह अवकाश स्वीकृत किए गए हैं. इसमें मुख्यालय से जारी की गई शर्तें भी जोड़ दी गई है. लिखा गया है, कानून व्यवस्था बिगड़ने पर वापस ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है. इसके अलावा स्टाफ को अगले दिन सुबह साढे़ आठ बजे हाजिरी देना होगी. वहीं छुट्टी के दौरान पुलिसकर्मी अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वीकली ऑफ को निरस्त करते हुए पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें