MP Urban Body Election 2022: सागर के सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से बेअदबी, कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग
MP News: बीजेपी की राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि को सागर सर्किट हाउस में ठहराया गया था, जब वह चुनाव प्रचार कर वापस लौटीं तो उनका सारा सामान किसी और कमरे में बिखरा हुआ मिला. इससे वो नाराज हो गईं.
SAGAR News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) में सागर (Sagar) में प्रचार के लिए पहुंचीं राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि (Sumitra Valmiki) वहां से नाराज होकर लौटीं. उनकी नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुमित्रा बाल्मीकि के सर्किट हाउस में कथित अपमान की खबर है. बता दें कि सुमित्रा वाल्मीकि बीजेपी (BJP) महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए सागर आई थीं. उन्हें सर्किट हाउस में ठहराया गया था. शाम को जब वे प्रचार के बाद वापस लौटीं तो उनका सामान बगैर किसी सूचना के दूसरे कमरे में बिखरा मिला. इससे सुमित्रा नाराज हो गईं. वायरल हो रहे वीडियो में सुमित्रा इसे अपना अपमान बता रही हैं. वहीं कांग्रेस ने इसे वाल्मीकि समाज की महिला का अपमान बताकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए गई थीं सुमित्रा
जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि को सागर में अनुसूचित समाज बाहुल्य इलाकों में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया था. वह जब वहां पहुंचीं तो पदाधिकारियों ने उनके ठहरने का इंतजाम सर्किट हाउस में कराया. सुमित्रा पूरे दिन बीजेपी प्रत्याशी के लिए इलाके में चुनाव प्रचार करती रहीं. शाम को जब वह वापस सर्किट हाउस लौटीं तो उन्हें उनका सारा सामना बिखरा हुआ मिला.
कैबिनेट मंत्री के लिए सुमित्रा महाजन से बदसलूकी
जब केयर टेकर से इस बाबत पूछा गया तो उसने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के कोई कैबिनेट मंत्री आए थे, वीआईपी कमरा उनके लिए चाहिए थे, इसलिए उनका सामान दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया. जब केयर टेकर से पूछा गया कि सामान किसने रखा है तो उनसे कहा कि मंत्री आ रहे थे तो मैंने ही उनका सामान दूसरे कमरे में रख दिया था. सुमित्रा इसे अपना अपमान बताते हुए नाराज हो गईं.
कांग्रेस ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के अपमान को वाल्मीकि समाज का अपमान बताते हुए कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी, निगम चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, संचालक रामकुमार पचौरी और प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: