MP Urban Body Election 2022: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह, छाता लगाकर डालने पहुंचे वोट
MP News: बारिश के बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. कई जगह मतदाता छाता लगाकर मतदान केंद्रों की ओर जाते हुए दिखे. बारिश की वजह से मतदान केंद्रों पर वाटर प्रूफ टेंट बनाए गए हैं.
![MP Urban Body Election 2022: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह, छाता लगाकर डालने पहुंचे वोट MP News Polling of Second Phase of Urban Body Election is underway ANN MP Urban Body Election 2022: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह, छाता लगाकर डालने पहुंचे वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/0271ec9f902b8128976984d76a18791f1657697494_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) के अंतिम चरण का मतदान (Voting) हो रहा है. यह सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. अंतिम दौर में पांच निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषदों में चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए 6000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.
क्या कहना है अधिकारियों का
सीहोर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने इछावर, नसरुल्लागंज, रेहटी और बुधनी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इन अधिकारियों ने 'एबीपी न्यूज़' को बताया कि सीहोर जिले भर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह भी दिखाई दे रहा है. हालांकि बारिश को लेकर तमाम जो व्यवस्थाएं होती हैं, वो हमने कर रखी हैं. मतदान केंद्रों पर वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसलिए राजस्व पुलिस का अमला मतदान केंद्रों पर निगरानी कर रहा है. मोबाइल वैन भी गश्त कर रही है.
इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाकर प्रचार-प्रसार किया, रोड शो किया और घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा. अब देखना है उनके प्रचार-प्रसार कितना का असर मतदाताओं पर दिखाई देता है.
अंतिम चरण में कितने लोग डालेंगे वोट
अंतिम चरण में छह हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 49 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांच नगर निगमों, 40 नगर पालिकाओं और 169 नगर परिषदों के लिए इस चरण में मतदान हो रहा है. इनमें महापौर और पार्षदों के लिए मतदाता हो रहा है.
आयोग के मुताबिक इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की 12 हजार यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है. बारिश औ उससे पैदा हुए हालात को देखते हुए कई जगह मतदान केंद्रों में राज्य निर्वाचन ने परिवर्तन किया है. मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं. कई जगह निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों का भी समय रहते हुए परिवर्तन कर दिया गया था. मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे कई जगह भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
मतदाताओं में है उत्साह
बारिश के बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. कई जगह मतदाता छाता लगाकर मतदान केंद्रों की ओर जाते हुए दिखे. राज्य निर्वाचन आयोग ने बारिश के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर वाटर प्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)