MP News: स्कूली बच्चे के पोस्टकार्ड ने किया कमाल, कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की तारीफ
MP: कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने उन्हें कार्ड भेजने वाले नौवीं कक्षा के छात्र आशुतोष को अपने दफ्तर बुलाया. उन्होंने उसके साथ स्वच्छता अभियान सहित कई मसलों पर संवाद किया.
![MP News: स्कूली बच्चे के पोस्टकार्ड ने किया कमाल, कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की तारीफ MP News Postcard Written By Student to Collector in Katni Going Viral ANN MP News: स्कूली बच्चे के पोस्टकार्ड ने किया कमाल, कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/b7e28d733bc1377911fa12db1673e4561671524074003449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katni News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नौवीं कक्षा के एक छात्र का कलेक्टर को लिखा पोस्टकार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. कलेक्टर अवि प्रसाद ने खुद छात्र के पोस्टकार्ड को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए उसे स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाने की घोषणा की है. कलेक्टर ने स्वच्छता संबंधी सुझाव देने वाले नौवीं के छात्र आशुतोष से अपने आफिस में भेंट कर संवाद भी किया.
क्या लिखा हैआशुतोष ने कलेक्टर को भेजे पोस्टकार्ड में
कलेक्टर ने लिखा, "नमस्कार,मैं आशुतोष माणके, शास. सी. एम. राइज़ मॉडल उ. मा. विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र हूं. मेरा आपसे एक अनुरोध और सुझाव है, शहर में बहुत सी कचरा गाड़ी है, जिसमें गीला कचड़ा और सूखा कचड़ा के दो अलग- अलग डब्बे हैं. परंतु लोग इसके प्रति बिल्कुल जागरुक नहीं है, इसीलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जिले के सभी MSW कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों और सभी कचरा गाड़ी ड्राईवरी का विशेष प्रशिक्षण करवाया जाए. जिसमें उन्हें के साथ प्रशिक्षित किया जाए. आशा है कि आप अवश्य मेरे सुझाव पर विचार करेंगे."
एमपी के कटनी जिले में एक छात्र का कलेक्टर को लिखा पोस्टकार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.कलेक्टर अवि प्रसाद ने पोस्टकार्ड को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए उसे स्वच्छता अभियान का Brand Ambassador बनाने की घोषणा की.@ABPNews @ChouhanShivraj @aviprasad9 @brajeshabpnews pic.twitter.com/NQI6BRld2B
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) December 20, 2022
कलेक्टर ने की आशुतोष की तारीफ
वहीं कलेक्टर अवि प्रसाद ने अपने ट्वीटर हैंडल से आशुतोष के पोस्टकार्ड को पोस्ट करते हुए उसकी तारीफ में लिखा है कि,'देखन में छोटन लगत, घाव करत गंभीर'. आज 13 वर्ष के अत्यन्त प्रतिभावान बालक आशुतोष से मिला. आशुतोष ने पोस्टकार्ड पर स्वच्छता अभियान पर अपने विचार भेजे थे,जो आज डाक से मिला मिला. आशुतोष अब स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर होंगे."
छात्र को बुलाया दफ्तर
इसके बाद कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने उन्हें कार्ड भेजने वाले नौवीं कक्षा के छात्र आशुतोष को अपने दफ्तर बुलाया. उन्होंने उसके साथ स्वच्छता अभियान सहित कई मसलों पर संवाद किया.कलेक्टर भी आशुतोष की कम्युनिकेशन स्किल के कायल हो गए और उन्होंने उसे कटनी जिले में स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)