Madhya Pradesh News: इंदौर हमेशा नवाचार करने के नाम से जाने जाता है. इसी क्रम में इंदौर नगर निगम ने एक और नवाचार कर प्रवासी भारतीयों के वाहनों स्पिट पिट उपलब्ध करवाए हैं. दरअसल, देश भर के सबसे साफ स्वछ शहर इंदौर अपनी शहर की सफाई के लिए जाना जाता है. स्वछता बनाए रखने के लिए इंदौर नगर निगम हर वह प्रयत्न करने के लिए आगे रहता है जिससे शहर गंदा न हो. इसी क्रम में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में नगर निगम द्वारा शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अतिथियों के साथ अटैच किए गए वाहनों में नगर निगम व आईडब्ल्युएम के माध्यम से दो हजार स्पिट पिट वाहन चालकों को उपलब्ध कराई गई है.
इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन में उपयोग होने वाले और नगर निगम में उपयोग होने वाले वाहनों में भी स्पिट पिट का वितरण किया गया. वहीं वाहन चालकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह कहीं भी न थूके और वाहन चलाते समय गुटके आदि का प्रयोग ना करे, लेकिन किसी आकस्मिक स्थिति में थूकने के लिए स्पिट पिट वितरण किया गया. इस स्पिट पिट में लगभग 35 बार स्पिट किया जा सकता है. साथ ही स्पिट करने पर यह स्पिट सॉलिड में कन्वर्ट हो जाता है इससे ना तो कोई स्मेल आती है और ना ही कोई लिक्विड होता है. यह उपयोग होने के बाद पिट बायोडिग्रेडेबल कंपोस्ट में बदला जा सकता है.
स्वछता सर्वेक्षण में 6 बार इंदौर की जीत
बता दें कि इंदौर शहर साफ सफाई में देशभर के सभी शहरों को पीछे छोड़ स्वछता सर्वेक्षण में 6 बार जीत दर्ज कर अपना परचम लहरा चुका है. यही कारण है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहर की तारीफ की जाती रही है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी इंदौर की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की इंदौर शहर नहीं एक दौर है और यह शहर अपनी विरासत को संजोए रहता है.