Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश (MP) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा की रणनीति लगभग तय हो गई है. धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में ही भारत जोड़ो यात्रा के तहत एकमात्र आमसभा होगी. भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से प्रवेश करेगी. 13 दिन की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भारत जोड़ो यात्रा के सह समन्वयक मकसूद अली ने बताया कि 23 नवंबर को बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में प्रवेश कर भारत जोड़ो यात्रा खंडवा और इंदौर के जरिए उज्जैन पहुंचेगी.
प्रदेश में 13 दिनों का भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बुरहानपुर से लेकर सुसनेर तक भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव 13 दिनों का होगा. मध्य प्रदेश से निकलकर भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश कर जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मध्य प्रदेश में होनेवाली एकमात्र आमसभा को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की आमसभा उज्जैन में प्रस्तावित है. आमसभा के लिए सामाजिक न्याय परिसर और दशहरा मैदान में से एक स्थान का चयन किया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई है.
भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे राहुल गांधी
मकसूद अली के मुताबिक उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा 30 नवंबर या 1 दिसंबर को प्रवेश करेगी. इंदौर जिले के सांवेर में रात्रि विश्राम के बाद राहुल गांधी उज्जैन को रवाना होंगे. इंदौर रोड स्थित तपोभूमि में भोजन के बाद राहुल गांधी वाहन से महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करने पहुंचेंगे. बाबा महाकाल का दर्शन कर सीधे राहुल गांधी सभा स्थल पर जाएंगे. आमसभा को संबोधित करने के बाद एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी.
भारत जोड़ो यात्रा सीधे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास एक निजी महाविद्यालय पहुंचेगी. निजी महाविद्यालय में राहुल गांधी का रात्रि विश्राम के बाद फिर आगर के लिए रवाना होंगे. निजी महाविद्यालय को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क का भी निर्माण करवाया जा रहा है.