MP News: जबलपुर में आसमान छू रहे सोने के भाव, अचानक ज्यादा दाम बढ़ने की ये है वजह
MP News: जबलपुर में 2000 रूप के नोट से अगर सोना खरीदा जाता है तो दाम 70 हजार तक प्रति 10 ग्राम चुकाने होगें.जबकि, सोने का वास्तविक दाम प्रति 61 हजार रुपए है.
![MP News: जबलपुर में आसमान छू रहे सोने के भाव, अचानक ज्यादा दाम बढ़ने की ये है वजह MP News price of gold increased in Jabalpur due to 2000 Rupee Currency ban Madhya Pradesh ANN MP News: जबलपुर में आसमान छू रहे सोने के भाव, अचानक ज्यादा दाम बढ़ने की ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/a3e2cb01c3e0f4eade303d551e1bc0921684477141229696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Gold Price: केंद्र सरकार द्वारा दो हजार रुपय के नोट बंद करने के साइड इफेक्ट आने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिकने लगा है. हालांकि, आज मार्केट में सोने की कीमत तकरीबन 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है लेकिन कोई अगर 2000 के नोट के बदले सोना लेना चाहता है तो व्यापारी उसकी कीमत 70 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम लगा रहे. इसी तरह चांदी भी प्रति किलोग्राम 10 से 15 हजार रुपये ज्यादा कीमत पर बिकने की खबर है.
2 हजार के नोट में सोने की कीमत बढ़ी
दरअसल, देश में 2000 के नोट को बंद करने के मोदी सरकार के फैसले का असर जबलपुर के सराफा बाजार में भी देखने को मिलने लगा है.बताया जाता है कि सराफा बाजार में अचानक सोने और चांदी के दामों में इजाफा हो गया है. सोना-चांदी के व्यापारी इस मौके को भुनाने में जुट गए हैं. मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ भी भी स्वीकार कर रहे हैं कि दो नंबर का व्यापार करने वाले कई व्यापारी इस मौके का फायदा उठाते हुए सोना-चांदी में मुनाफाखोरी करने लगे हैं. राजा सराफ ने कहा कि इसके पहले नोटबंदी के समय भी लोगों ने दोगुना से ज्यादा दाम देकर सोना और चांदी खरीद लिया था. सराफा बाजार में वही स्थिति एक बार फिर बन रही है.
नोटबन्दी के समय भी हुआ था यही हाल
जानकारी के मुताबिक 2000 रूप के नोट से अगर सोना खरीदा जाता है तो दाम 70 हजार तक प्रति 10 ग्राम चुकाने होगें.जबकि, सोने का वास्तविक दाम अभी प्रति 61 हजार रुपए है.वहीं,कोई यदि चांदी 2000 के नोट से खरीदना चाहे तो भी उसे प्रति किलोग्राम 10 से 15 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाना होगा. कहां जा रहा है कि जबलपुर के सर्राफा बाजार में चोरी छुपे 2000 के नोट पर सोना चांदी की खरीदी बड़ी तादाद में हो रही है. शुक्रवार शाम का शाम को जैसे ही 2000 के नोट से जुड़ा मोदी सरकार का फैसला आया,वैसे ही बाजार में सोने चांदी के दाम में उफान आने लगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)